ETV Bharat / sports

भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने इंडियन वेल्स डेब्यू में धमाकेदार जीत की हासिल - सुमित नागल

सुमित नाल ने अपने दमदार प्रदर्शन से एक बार फिर शानदार जीत दर्ज कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने अमेरिका के खिलाड़ी को मात दी. पढिए पूरी खबर....

Sumit Nagal
सुमित नागल
author img

By PTI

Published : Mar 5, 2024, 1:11 PM IST

कैलिफोर्निया: भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने इंडियन वेल्स मास्टर्स में पहली बार खेलते हुए अमेरिका के वाइल्ड कार्डधारी स्टेफान डोस्टानिच को सीधे सेटों में हराया. नागल ने क्वालीफाइंग के पहले दौर में 6 . 2, 6 . 2 से जीत दर्ज की है. आठवीं वरीयता प्राप्त नागल को जीतने में 68 मिनट लगे. उन्होंने आखिरी क्वालीफाइंग दौर में पहुंचकर दस रैंकिंग अंक और 14400 डॉलर पुरस्कार सुनिश्चित कर लिया.

इस साल वह आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने वाले एक दशक में पहले भारतीय पुरूष एकल खिलाड़ी बने थे. उन्होंने चेन्नई चैलेंजर्स खिताब भी जीता लेकिन पुणे और दुबई में हार गए. अब दूसरे दौर में उनका सामना कोरिया के सियोंग चान हांग से होगा. नागल ने एक दशक में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया.

उन्होंने इस जीत के बाद शीर्ष 100 रैंकिंग में प्रवेश किया. हालाँकि पुणे और दुबई में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. नागल मंगलवार को दूसरे क्वालीफाइंग दौर में सियोंग-चान होंग से भिड़ेंने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चान होंग अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं. हांग ने इस साल 2 एटीपी चैलेंजर स्तर के फाइनल में जगह बनाई, जिसमें हाल ही में बेंगलुरु भी शामिल है. वो भी अब अपनी लय को बरकरारा रखते हुए सुमित नागल को कड़ी टक्कर देंगे. ऐसे में नागल भी उनके लिए शानदार रणनीति तैयार करेंगे.

ये खबर भी पढ़ें : नागल 23 पायदान की छलांग से एटीपी सिंग्ल्स रैंकिंग में टॉप-100 में, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने
ये खबर भी पढ़ें : बेंगलुरु ओपन के पहले दौर में नागल और रामकुमार फ्रांस के खिलाड़ियों से करेंगे दो-दो हाथ
ये खबर भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ओपन : सुमित नागल दूसरे दौर में हारे, बोपन्ना-एबडेन युगल वर्ग में जीते

कैलिफोर्निया: भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल ने इंडियन वेल्स मास्टर्स में पहली बार खेलते हुए अमेरिका के वाइल्ड कार्डधारी स्टेफान डोस्टानिच को सीधे सेटों में हराया. नागल ने क्वालीफाइंग के पहले दौर में 6 . 2, 6 . 2 से जीत दर्ज की है. आठवीं वरीयता प्राप्त नागल को जीतने में 68 मिनट लगे. उन्होंने आखिरी क्वालीफाइंग दौर में पहुंचकर दस रैंकिंग अंक और 14400 डॉलर पुरस्कार सुनिश्चित कर लिया.

इस साल वह आस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने वाले एक दशक में पहले भारतीय पुरूष एकल खिलाड़ी बने थे. उन्होंने चेन्नई चैलेंजर्स खिताब भी जीता लेकिन पुणे और दुबई में हार गए. अब दूसरे दौर में उनका सामना कोरिया के सियोंग चान हांग से होगा. नागल ने एक दशक में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया.

उन्होंने इस जीत के बाद शीर्ष 100 रैंकिंग में प्रवेश किया. हालाँकि पुणे और दुबई में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. नागल मंगलवार को दूसरे क्वालीफाइंग दौर में सियोंग-चान होंग से भिड़ेंने के लिए पूरी तरह से तैयार है. चान होंग अच्छे फॉर्म से गुजर रहे हैं. हांग ने इस साल 2 एटीपी चैलेंजर स्तर के फाइनल में जगह बनाई, जिसमें हाल ही में बेंगलुरु भी शामिल है. वो भी अब अपनी लय को बरकरारा रखते हुए सुमित नागल को कड़ी टक्कर देंगे. ऐसे में नागल भी उनके लिए शानदार रणनीति तैयार करेंगे.

ये खबर भी पढ़ें : नागल 23 पायदान की छलांग से एटीपी सिंग्ल्स रैंकिंग में टॉप-100 में, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने
ये खबर भी पढ़ें : बेंगलुरु ओपन के पहले दौर में नागल और रामकुमार फ्रांस के खिलाड़ियों से करेंगे दो-दो हाथ
ये खबर भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ओपन : सुमित नागल दूसरे दौर में हारे, बोपन्ना-एबडेन युगल वर्ग में जीते
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.