लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपरजाइंट्स का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 30 मार्च को खेला जाएगा. टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुके हैं. पिछले दो बार से लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच कर बाहर हो जाती है. इस बार कप्तान केएल राहुल से टीम को बहुत ज्यादा उम्मीद है, मगर अब तक केएल राहुल टीम के साथ शामिल नहीं हुए हैं.
बल्लेबाजों की मदद करेगी इकाना की पिच : लखनऊ सुपरजाइंट्स के हरफ़नमौला खिलाड़ी आयुष बडोनी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि केएल राहुल टीम की प्रेरणा हैं. वे हमारी जीत में सबसे अधिक बड़ा योगदान निभाएंगे. हमको अब इस बार और बेहतर प्रदर्शन करना होगा. जिसके जरिए हम आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की ओर बढ़ जाएंगे. आयुष बडोनी ने का कि हमने जितना विकेट को अभी तक समझा है. प्रैक्टिस के दौरान यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर लग रहा है. पिछली बार की तरह यहां का विकेट केवल गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं करेगा. ऐसे में बहुत अधिकरण बनने की भी संभावना है.
इंपैक्ट प्लेयर रहूंगा या टीम में पूरा मैच खेलूंगा निर्णय 30 मार्च को : आयुष बडोनी ने बताया कि यह पिछली बार इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर बेहतर खेल थे. इस बार मुख्य खिलाड़ी के तौर पर खेलूंगा या इम्पैक्ट प्लयेर बनूंगा यह निर्णय 30 मार्च को ही लिया जाएगा. बाकी टीम जहां मेरा उपयोग चाहेगी करेगी और मैं बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. लखनऊ में अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग के दो ही मुकाबला तय हुए हैं. पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 30 मार्च को और दूसरा मुकाबला सात अप्रैल को गुजरात के खिलाफ खेला जाएगा. पिछले दो बार से लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम प्लेऑफ में जाकर बाहर हो जाती है. इस बार टीम चैंपियन बनने के लिए मैदान में उतरेगी. जिसको लेकर जमकर प्रेक्टिस की जा रही है.
यह भी पढ़ें : IPL 2022: आयुष से लेकर वैभव तक, इस सीजन में मचा रहे धूम