ETV Bharat / sports

करुण नायर ने काउंटी क्रिकेट में ठोका दोहरा शतक, ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी - County Championship

भारतीय क्रिकेर करुण नायर ने इंग्लैंड में खेले जा रहे काउंटी चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखा रहे है. करुण नायर ने शानदार प्रदर्शन करते दोहरा शतक लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

करुण नायर
करुण नायर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 22, 2024, 12:42 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर करुण नायर का बल्ला काउंटी क्रिकेट में जमकर बोल रहा है. नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए करुण नायर ने ग्लोमॉर्गन के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. नायर ने 253 गेंद खेलते हुए 21 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 202 रन ठोक डाले. पहले बल्लेबाजी करते हए ग्लोमॉर्गन ने 271 रन बनाए जिसके जवाब में नॉर्थम्पटनशायर ने 6 विकेट खोकर 605 पर पारी घोषित की. इस स्कोर में नायर का दोहरा शतक भी शामिल था.

करुण नायर ने इससे पहले भारत की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीहरा शतक भी जड़ा था. वह विरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है. हालांकि, नायर इस शतक के बाद भी भारतीय टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए. नायर काउंटी चैंपियनशिप में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले पूर्व क्रिकेट अजहरुद्दीन ने 1994 में डबल सेंचुरी ठोकी थी. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने 2022 में दोहरा शतक लगाया था. नायर दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं.

करुण नायर को भारत की तरफ से अब तक 6 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. उन्होंने टेस्ट में कुल 374 रन बनाए है जिसमें एक पारी में नाबाद 303 रन शामिल है. इसके अलावा उन्हें 2 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने 46 रन बनाए हैं. हालांकि, उन्होंने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है.

यह भी पढ़ें : WATCH : भरे मैदान में इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को किया KISS, देखें 'हिटमैन' ने कैसे किया रिएक्ट

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर करुण नायर का बल्ला काउंटी क्रिकेट में जमकर बोल रहा है. नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए करुण नायर ने ग्लोमॉर्गन के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. नायर ने 253 गेंद खेलते हुए 21 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 202 रन ठोक डाले. पहले बल्लेबाजी करते हए ग्लोमॉर्गन ने 271 रन बनाए जिसके जवाब में नॉर्थम्पटनशायर ने 6 विकेट खोकर 605 पर पारी घोषित की. इस स्कोर में नायर का दोहरा शतक भी शामिल था.

करुण नायर ने इससे पहले भारत की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीहरा शतक भी जड़ा था. वह विरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है. हालांकि, नायर इस शतक के बाद भी भारतीय टीम में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए. नायर काउंटी चैंपियनशिप में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले पूर्व क्रिकेट अजहरुद्दीन ने 1994 में डबल सेंचुरी ठोकी थी. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने 2022 में दोहरा शतक लगाया था. नायर दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं.

करुण नायर को भारत की तरफ से अब तक 6 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. उन्होंने टेस्ट में कुल 374 रन बनाए है जिसमें एक पारी में नाबाद 303 रन शामिल है. इसके अलावा उन्हें 2 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है. जिसमें उन्होंने 46 रन बनाए हैं. हालांकि, उन्होंने एक भी टी20 मैच नहीं खेला है.

यह भी पढ़ें : WATCH : भरे मैदान में इस खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को किया KISS, देखें 'हिटमैन' ने कैसे किया रिएक्ट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.