कोलकाता : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर घरेलू टूर्नामेंट खेलते हुए नजर आ सकते हैं. ईस्ट बंगाल क्लब की स्थापना वर्षगांठ पर बोलते हुए उन्होंने मौजूदा सीजन में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने के बारे में बात की. वनडे विश्व कप 2023 के बाद मोहम्मद शमी की टखने की सर्जरी हुई थी जिसके बाद से वह अब तक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैच के लिए मैदान पर वापस नहीं लौटे हैं.
घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद शमी राष्ट्रीय टीम में वापसी करनी है. इसी मकसद से मोहम्मद शमी एक बार फिर बंगाल की जर्सी में नजर आने वाले हैं. बंगाल का पहला मैच 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश से कानपुर में खेला जाएगा, उसके बाद फिर 18 अक्टूबर को ईडन गार्ड में में बंगाल बनाम बिहार के बीच खेला जाएगा. इन दोनों ही मैचों में शमी के खेलने की संभावना है.
भारतीय टीम 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 16-20 अक्टूबर तक बेंगलुरु में, दूसरा 24-28 अक्टूबर तक पुणे में और तीसरा 1-5 नवंबर तक मुंबई में खेला जाएगा. समय ही बताएगा कि शमी घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं हालांकि भारतीय टीम के चयनकर्ता ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले शमी को मैदान पर वापस देखना चाहेंगे. ऐसे में शमी के रणजी ट्रॉफी में खेलने की संभावना है
बता दें, शमी आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच खेले थे. उसके बाद वह आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए. शमी के टखने की सर्जरी हुई थी जिसकी वजह से वह अभी रिहैब से गुजर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही शमी बंगाल क्रिकेट टीम को एनसीए बंगलुरु में टिप्स देते हुए नजर आए थे.