नई दिल्ली: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं जिसके बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर हैं. अब इस सीरीज का तीसरा मैच 15 से 19 फरवरी तक गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में लिए रोहित शर्मा और उनकी टीम जल्दी ही राजकोट पहुंच जाएगी. इस दौरान भारतीय टीम राजकोट के सयाजी होटल में रुकेगी, जहां टीम इंडिया का गुजराती गरबा के साथ स्वागत किया जाएगा.
रोहित हुए 12th फेल के मुरीद
रोहित शर्मा ने राजकोट पहुंचने से पहले एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित बॉलीवुड और फिल्मों के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. इस कार्यक्रम की होस्ट मंदिरा बेदी थी. उन्होंने रोहित शर्मा से इस दौरान सवाल जबाव किए.
उन्होंने रोहित शर्मा से पूछा, आपने कौन सी मूवी या शो हाल ही में देखा है, या देखना चाहते हो. इसका जबाव देते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि मैंने 12th फेल मूवी देखी है'. इसके बाद मंदिरा कहती हैं कि ये मूवी काफी ज्यादा उत्साह से भर देने वाली और प्रेरणादायक हैं. इसके जबाव में रोहित शर्मा कहते हैं , 'हां मूवी बहुत अच्छी आपको मोटिवेट करती है'.
रोहित शर्मा का बल्ला अब तक हुए 2 टेस्ट मैचों में ठीक से नहीं चला हैं. अब गुजरात में उनके पास मौका होगा कि वो बल्ले से रन का अंबार लगा सकें. उन्होंने हैदराबाद टेस्ट में पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे. इसके बाद विशाखापट्टनम टेस्ट मैच की पहली पारी में 24 और दूसरी पारी में 39 रन बनाए. रोहित के पास अब मौका होगा कि वो इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में बड़ी पारी खेल सकें. रोहित अब तक 56 टेस्ट मैचों की 69 पारियों में 10 शतक और 16 अर्धशतकों के साथ 3827 रन बना चुके हैं.