नई दिल्ली : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को लगभग 17 साल हो गए हैं. अपने अब तक करियर में रोहित ने कईं बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया है और कईं रिकॉर्ड तोड़े तो कईं बनाए भी हैं. लेकिन रोहित शर्मा का अपनी कप्तानी में विश्व कप ट्रॉफी जीतने का सपना अभी तक अधूरा है. रोहित शर्मा अगला विश्व कप खेल पाएंगे या नहीं यह वक्त बताएगा लेकिन उन्होने अपने रिटायरमेंट पर बड़ी बात बोली है.
रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह कुछ और साल खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 17 साल की क्रिकेट की यात्रा शानदार रही है. अभी भी उम्मीद है कि कुछ और साल खेलकर विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ पाऊं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्रिकेट मेरा प्यार और व्यवसाय है. इसके अलावा रोहित ने कप्तानी को लेकर भी बातें की है.
रोहित शर्मा ने कहा- 'अपने देश की कप्तानी करना आपके लिए सबसे बड़ा सम्मान है और मेरे लिए मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं यहां तक कप्तानी करूंगा. लेकिन हां लोग कहते हैं 'अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं' इसके साथ ही रोहित ने एक बात पर आपत्ति भी जताई है. उन्होंने कहा कि 'जब चीजें आपके अनुकूल नहीं होती हैं और आप अच्छे होते हैं तो लोग आपको भगवान की तरह दिखने लगते हैं, लेकिन अगर चीजें आपके अनुकूल नहीं होती हैं, तो वे आपको वास्तव में कठिन समय देते हैं और वह इसको पसंद नहीं करते हैं'