नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिससे उनके और टीम इंडिया के फैंस के चेहरे पर खुशी वापस लौट आई है. दरअसल हार्दिक ने मैदान पर वापसी कर ली है. वो चोट से पूरी तरह उभर चुके हैं और आईपीएल 2024 से पहले ही फिट होकर मैदान पर क्रिकेट खेलने के लिए लौट आए हैं. पांड्या मुंबई के डीवाई पाटिल टी20 कप में खेल रहे हैं और वो रिलायंस 1 की कप्तान कर रहे हैं.
हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी हैं वो गेंद और बल्ले दोनों के साथ टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. उन्हें आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दौरान चोट लगी थी. वो लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए टखने में चोट खा बैठे थे. इसके बाद उन्हें विश्व कप से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद से अब तक हार्दिक चोट से उभरने के लिए जमकर एक्सरसाइज कर रहे थे. वो लंबे समय से एनसीए में फिटनेस पाने के लिए जमकर पसीना बहा रहे थे.
हार्दिक ने पिछले हफ्ते ही एनसीएस से फिटनेस टेस्ट पास किया था. अब वो इस टूर्नामेंट के जरिए मैदान पर वापसी करने वाले हैं. उनकी मैदान पर वापसी को लेकर सभी इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है. हार्दिक का टी20 विश्व कप 2024 से पहले पूरी तरह फिट होना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है. वो टी20 विश्व कप 2024 में भारत के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. हार्दिक भारत के लिए 92 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ 1348 रन बनाए हैं और इतने ही मैचों में 73 विकेट भी हासिल की हैं.