ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, यह खिलाड़ी बना उपकप्तान - INDIA VS NEW ZEALAND TEST

Team India Test Squad: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए मुंबई के तेज गेंदबाज को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

Team India
भारतीय टीम (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 12, 2024, 10:07 AM IST

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी देकर बीसीसीआई ने यह भी संकेत दे दिया कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित की अनुपस्थिति में कौन टीम की कमान संभाल सकता है.

बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है. इससे पहले बुमराह ने जुलाई 2022 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम की कमान संभाली थी. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति ने टीम का चयन किया, जिसकी घोषणा शुक्रवार देर रात बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की. टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मा संभालेंगे.

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल सहित सभी नियमित खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. बुमराह की अगुआई में गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप शामिल हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे और तीसरा मैच 1 नवंबर से मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

न्यूजीलैंड की 17 सदस्यीय टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओरुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग.

ये भी पढ़ें

भारतीय टीम की राह हुई आसान, न्यूजीलैंड के इस खतरनाक बल्लेबाज का पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को बड़ी जिम्मेदारी देकर बीसीसीआई ने यह भी संकेत दे दिया कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित की अनुपस्थिति में कौन टीम की कमान संभाल सकता है.

बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सीरीज के लिए उप कप्तान बनाया गया है. इससे पहले बुमराह ने जुलाई 2022 में एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम की कमान संभाली थी. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सीनियर चयन समिति ने टीम का चयन किया, जिसकी घोषणा शुक्रवार देर रात बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की. टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मा संभालेंगे.

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल सहित सभी नियमित खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. बुमराह की अगुआई में गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद सिराज और आकाश दीप शामिल हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच 24 अक्टूबर से पुणे और तीसरा मैच 1 नवंबर से मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

न्यूजीलैंड की 17 सदस्यीय टीम
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओरुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउथी, केन विलियमसन, विल यंग.

ये भी पढ़ें

भारतीय टीम की राह हुई आसान, न्यूजीलैंड के इस खतरनाक बल्लेबाज का पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.