नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारतीय टीम इस सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है वहीं इंग्लैंड भी इस इस सीरीज के लिए कमर कस चुकी है. हालांकि इस सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड को झटका लगा है उनके खतरनाक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक व्यक्तिगत कारणों से टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे.
भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड
भारत बनाम इंग्लैंड के अगर टेस्ट मैचों के रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें भारत ने अब तक 31 टेस्ट मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड ने भारत ने ज्यादा 50 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. अगर दोनों टीमों के बीच ड्रॉ खेले गए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 50 मुकाबले ड्रॉ खेले गए हैं. भारत ने जो 31 मुकाबले जीते हैं उनमें से 22 घरेलू मैदान पर वहीं 9 विदेश में जीते हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने 51 मैचों में से 36 घरेलू जमीन पर जीते हैं वहीं 14 मैच में उन्होंने भारत में रहकर जीते है. इंग्लैंड को उम्मीद है कि वह भारत को उसके घर पर हराकर सीरीज अपने नाम करेगा.
इंग्लैंड बनाम भारत उच्चतम टोटल की बात करें तो भारत का इंग्लैंड के खिलाफ उच्चतम स्कोर 759 है. भारत ने 759 के स्कोर 7 विकेट खो दिए थे उसके बाद भारत ने पारी घोषित कर दी थी. अगर इंग्लैंड का भारत के खिलाफ उच्चतम स्कोर की बात करें तो इंग्लैंड का भारत के खिलाफ उच्चतम स्कोर 710/7 है. इंग्लैंड ने भी इस स्कोर पर पारी को घोषित किया था.