ETV Bharat / sports

रांची पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीम, क्रिकेट प्रेमियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का किया दीदार - रांची में टेस्ट मैच

India and England cricket team reached Ranchi. रांची में टेस्ट मैच को लेकर भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम राजधानी पहुंच चुकी है. उनके आने को लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भारी संख्या में प्रशंसक मौजूद रहे.

India England test match cricket teams reached Ranchi
रांची में टेस्ट मैच खेलने के लिए पहुंची भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Feb 20, 2024, 5:41 PM IST

रांची पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीम

रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच को लेकर दोनों टीम रांची पहुंच गई है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले रांची पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अपने खिलाड़ियों को देखने के लिए एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भारी संख्या देखी गई.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के उतरते ही प्रशंसकों ने दोनों टीमों का स्वागत किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. वहीं कई खिलाड़ियों ने भी अपना हाथ हिलाकर फैंस को धन्यवाद दिया. क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने खिलाड़ियों के निकलने के लिए विशेष गेट का इंतजाम किया. इस गेट के दोनों तरफ लोहे की बैरेकेडिंग लगा दी गई थी.

इसके बावजूद जो लोग अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे, वे भी अपने मनपसंद खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए लोगों भीड़ में शामिल हो गए. परिजन को छोड़ने आए एक शख्स ने बताया कि क्रिकेट के खिलाड़ी बहुत बड़ी सेलिब्रिटी होते हैं और उनको लोग कितना प्यार करते हैं, यह आज रांची एयरपोर्ट पर देखने को मिला. वहीं कई प्रशंसकों ने बस में बैठे खिलाड़ियों का नाम लेकर उनकी तरफ इशारा किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर खिलाड़ियों को सीधा बस में बैठाया गया और उसके बाद उन्हें विश्राम के लिए रांची के रेडिएशन ब्लू होटल ले जाया गया.

रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक टेस्ट क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. इसको लेकर 20 फरवरी मंगलवार को दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी रांची पहुंच गए हैं. रांची में सभी खिलाड़ी आगामी 7 दिनों तक रुकेंगे. 21 और 22 फरवरी को दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रैक्टिस सेशन चलेगा. वहीं टेस्ट मैच को लेकर जिला प्रशासन और स्टेडियम प्रबंधन की ओर से सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. वहीं स्टेडियम में दर्शकों के लिए भी कई नए इंतजाम किए गए हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग स्टेडियम आकर टेस्ट क्रिकेट का आनंद उठा सकें.

इसे भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड रांची टेस्ट मैच को लेकर सिख फॉर जस्टिस संगठन ने दी धमकी, नक्सलियों से मांगी मदद

इसे भी पढे़ं- 20 फरवरी को रांची पहुंचेंगे भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी, जेएससीए प्रबंधन की तैयारी लगभग पूरी

इसे भी पढे़ं- रांची में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है भारत, आखिरी बार इस टीम को चटाई थी धूल

रांची पहुंची भारत और इंग्लैंड की टीम

रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले चौथे टेस्ट मैच को लेकर दोनों टीम रांची पहुंच गई है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले रांची पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अपने खिलाड़ियों को देखने के लिए एयरपोर्ट पर प्रशंसकों की भारी संख्या देखी गई.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों के उतरते ही प्रशंसकों ने दोनों टीमों का स्वागत किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. वहीं कई खिलाड़ियों ने भी अपना हाथ हिलाकर फैंस को धन्यवाद दिया. क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन ने खिलाड़ियों के निकलने के लिए विशेष गेट का इंतजाम किया. इस गेट के दोनों तरफ लोहे की बैरेकेडिंग लगा दी गई थी.

इसके बावजूद जो लोग अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे, वे भी अपने मनपसंद खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए लोगों भीड़ में शामिल हो गए. परिजन को छोड़ने आए एक शख्स ने बताया कि क्रिकेट के खिलाड़ी बहुत बड़ी सेलिब्रिटी होते हैं और उनको लोग कितना प्यार करते हैं, यह आज रांची एयरपोर्ट पर देखने को मिला. वहीं कई प्रशंसकों ने बस में बैठे खिलाड़ियों का नाम लेकर उनकी तरफ इशारा किया और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर खिलाड़ियों को सीधा बस में बैठाया गया और उसके बाद उन्हें विश्राम के लिए रांची के रेडिएशन ब्लू होटल ले जाया गया.

रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक टेस्ट क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. इसको लेकर 20 फरवरी मंगलवार को दोनों टीमों के सभी खिलाड़ी रांची पहुंच गए हैं. रांची में सभी खिलाड़ी आगामी 7 दिनों तक रुकेंगे. 21 और 22 फरवरी को दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रैक्टिस सेशन चलेगा. वहीं टेस्ट मैच को लेकर जिला प्रशासन और स्टेडियम प्रबंधन की ओर से सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. वहीं स्टेडियम में दर्शकों के लिए भी कई नए इंतजाम किए गए हैं. जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग स्टेडियम आकर टेस्ट क्रिकेट का आनंद उठा सकें.

इसे भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड रांची टेस्ट मैच को लेकर सिख फॉर जस्टिस संगठन ने दी धमकी, नक्सलियों से मांगी मदद

इसे भी पढे़ं- 20 फरवरी को रांची पहुंचेंगे भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी, जेएससीए प्रबंधन की तैयारी लगभग पूरी

इसे भी पढे़ं- रांची में एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है भारत, आखिरी बार इस टीम को चटाई थी धूल

Last Updated : Feb 20, 2024, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.