ETV Bharat / sports

भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई, वीवीएस लक्ष्मण इस दौरे के लिए होंगे कोच - Zimbabve Tour Of Indin Team

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 2, 2024, 12:18 PM IST

Ind vs Zim : भारतीय क्रिकेट टीम जिंबबाब्वे के लिए रवाना हो चुकी है. इस दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल और अंतरिम कोच का जिम्मा वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

Ind vs Zim
भारतीय खिलाड़ी जिम्बाब्वे रवाना होने से पहले (IANS PHOTO)

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के चैंपियन बनने के बाद फैंस की निगाहें अब युवा भारतीय टीम पर हैं. नई और युवा भारतीय टीम 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम इस दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. यह टीम अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ 6 से14 जुलाई तक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए रवाना हुई है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर खिलाड़ियों और कोच कई तस्वीरें साझा कीं.

जिम्बाब्वे चौथी बार भारतीय क्रिकेट टीम टी20I सीरीज में वापसी करेगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2010, 2015 और 2016 में सीरीज खेली जा चुकी हैं. नई भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान शिवम दुबे को बनाया गया है. इसके अलावा इस टीम में आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा को भी शामिल किया है.

इसके अलावा राजस्थान की तरफ से आईपीएल में खेलने वाले शिवम दुबे भी अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. चेन्नई सुपकिंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे भी इस टीम के साथ मौजूद हैं.

यह पहली बार होगा जब शुभमन गिल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम के नेतृत्व करेंगे. इससे पहले वे आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स के कप्तान रहे हैं जिसमें उनकी टीम का अभियान तालिका में 9वें स्थान पर हुआ. इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम स्क्वाड़
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे

यह भी पढ़ें : तूफान में अभी भी फंसी हुई है टीम इंडिया, बीसीसीआई बारबाडोस से निकालने का बना रही प्लान

नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के चैंपियन बनने के बाद फैंस की निगाहें अब युवा भारतीय टीम पर हैं. नई और युवा भारतीय टीम 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम इस दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. यह टीम अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण के साथ 6 से14 जुलाई तक हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए रवाना हुई है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर खिलाड़ियों और कोच कई तस्वीरें साझा कीं.

जिम्बाब्वे चौथी बार भारतीय क्रिकेट टीम टी20I सीरीज में वापसी करेगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2010, 2015 और 2016 में सीरीज खेली जा चुकी हैं. नई भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान शिवम दुबे को बनाया गया है. इसके अलावा इस टीम में आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा को भी शामिल किया है.

इसके अलावा राजस्थान की तरफ से आईपीएल में खेलने वाले शिवम दुबे भी अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे. चेन्नई सुपकिंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे भी इस टीम के साथ मौजूद हैं.

यह पहली बार होगा जब शुभमन गिल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम के नेतृत्व करेंगे. इससे पहले वे आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स के कप्तान रहे हैं जिसमें उनकी टीम का अभियान तालिका में 9वें स्थान पर हुआ. इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारतीय टीम स्क्वाड़
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे

यह भी पढ़ें : तूफान में अभी भी फंसी हुई है टीम इंडिया, बीसीसीआई बारबाडोस से निकालने का बना रही प्लान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.