नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की अपनी मेडन सेंचुरी लगा दी है. इसके साथ ही अभिषेक भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में भारत के लिए अभिषेक शर्मा कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए आए. उन्होंने आते ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजों करते हुए छक्के-चौकों की बरसात कर दी और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के होश उड़ा दिए.
What. A. Knock! 🔝
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
A maiden 💯 in international cricket for Abhishek Sharma! 🙌 🙌
Well played! 👏 👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/yO8XjNpOro#TeamIndia | #ZIMvIND | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/bBpbxs9gjz
अभिषेक ने 33 गेंदो में पूरे किए 50 रन
अभिषेक शर्मा ने 33 गेंद में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपना मेडन टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद भी अभिषेक नहीं रूके और उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और इस अर्धशतक को शतक में बदल दिया. इस दौरान अभिषेक शर्मा का 2 बार जिम्बाब्वे के फील्डिर्स ने कैच भी छोड़ दिया.
First 5⃣0⃣ in international cricket for @IamAbhiSharma4 👏 👏
— BCCI (@BCCI) July 7, 2024
He & @Ruutu1331 also complete a hundred-run partnership! 🤝#TeamIndia zoom to 110/1 after 12 overs. 👍 👍
Follow the Match ▶️ https://t.co/yO8XjNpOro#ZIMvIND pic.twitter.com/8p9tMacv5g
अभिषेक शर्मा ने जड़ा मेडन शतक
इसके बाद अभिषेक ने अपना तूफानी खेल जारी रखा और 46 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्कों के साथ 212.76 की तूफानी स्ट्राइक रेट के साथ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. उन्होंने पहली फिफ्टी 33 गेदों में पूरी की और दूसरी फिफ्टी 13 गेंदों में पूरी कर डाली. उन्होंने वेलिंगटन मसाकाद्जा को छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. इससे अगली गेंद पर अभिषेक शर्मा पवेलियन लौट गए.
Abhishek Sharma has arrived on the big stage 🔥
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 7, 2024
A sensational 💯 in just his second T20I 🤩#SonySportsNetwork #ZIMvIND #TeamIndia pic.twitter.com/3Zq0JkdqHR
इस मैच में टीम इंडिया ने अब तक 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 188 रन बना लिए हैं.
ये खबर भी पढ़ें : साई सुदर्शन ने भारत के लिए किया T20I डेब्यू, कप्तान गिल ने सौंपी कैप |