कोलंबो (श्रीलंका) : रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान अंशुमान गायकवाड़ की याद में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है. जिनका बुधवार को कैंसर से निधन हो गया था.
Team India is wearing black armbands today in memory of Anshuman Gaekwad who passed away on Wednesday.
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 2, 2024
- Beautiful gesture by Team India.🇮🇳 pic.twitter.com/omdBixinKX
ब्लैक आर्मबैंड बांधकर खेल रही टीम इंडिया
पहले वनडे में टॉस के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'टीम इंडिया आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ की याद में काली पट्टी बांधेगी, जिनका बुधवार को निधन हो गया था'.
Team India is wearing black armbands today in memory of former Indian cricketer and coach Aunshuman Gaekwad, who passed away on Wednesday.
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
बुधवार को हुआ था निधन
गायकवाड़ ने 1975 से 1987 तक भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे खेले और चयनकर्ता बने, साथ ही अक्टूबर 1997 से सितंबर 1999 तक टीम के मुख्य कोच भी रहे. इसके बाद बीसीसीआई के अनुरोध पर वे 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के कोच के रूप में लौटे, जहां टीम फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई. 71 वर्षीय गायकवाड़ ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और बुधवार रात करीब 10 बजे उनका निधन हो गया.
Saddened by news of the demise of Anshuman Gaekwad ji. May god give strength to his family & loved ones. pic.twitter.com/64PT3VLyU4
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 31, 2024
कप्तान ने दी श्रद्धांजलि
भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से पहले गायकवाड़ को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था, 'मैं उस खबर को सुनकर पूरी तरह से टूट गया था. मैं भाग्यशाली था कि मुझे बीसीसीआई पुरस्कार समारोह के दौरान व्यक्तिगत तौर पर उनसे कुछ बातचीत करने का मौका मिला. जब मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा था, तो वे वहां थे और मुझे उनसे बात करने का मौका मिला, जब उन्होंने मेरे खेल के बारे में कुछ बातें कहीं, जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, क्योंकि वे हमारे लिए एक महान क्रिकेटर थे'.
Indian team is wearing black armbands today in memory of Aunshuman Gaekwad. 🇮🇳 pic.twitter.com/L8AmCs5Rk0
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 2, 2024
सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
बीसीसीआई ने कई पूर्व क्रिकेटरों की अपील के बाद गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये जारी किए थे. गायकवाड़ को 2018 में सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था और वह क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के रूप में भी काम किया था.