ETV Bharat / sports

पहले वनडे में ब्लैक आर्मबैंड बांधकर क्यों खेल रही टीम इंडिया, जानिए वजह - IND vs SL - IND VS SL

IND vs SL 1st ODI : श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है. पढे़ं पूरी खबर.

india vs sri lanka 1st Odi
भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 2, 2024, 3:50 PM IST

कोलंबो (श्रीलंका) : रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान अंशुमान गायकवाड़ की याद में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है. जिनका बुधवार को कैंसर से निधन हो गया था.

ब्लैक आर्मबैंड बांधकर खेल रही टीम इंडिया
पहले वनडे में टॉस के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'टीम इंडिया आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ की याद में काली पट्टी बांधेगी, जिनका बुधवार को निधन हो गया था'.

बुधवार को हुआ था निधन
गायकवाड़ ने 1975 से 1987 तक भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे खेले और चयनकर्ता बने, साथ ही अक्टूबर 1997 से सितंबर 1999 तक टीम के मुख्य कोच भी रहे. इसके बाद बीसीसीआई के अनुरोध पर वे 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के कोच के रूप में लौटे, जहां टीम फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई. 71 वर्षीय गायकवाड़ ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और बुधवार रात करीब 10 बजे उनका निधन हो गया.

कप्तान ने दी श्रद्धांजलि
भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से पहले गायकवाड़ को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था, 'मैं उस खबर को सुनकर पूरी तरह से टूट गया था. मैं भाग्यशाली था कि मुझे बीसीसीआई पुरस्कार समारोह के दौरान व्यक्तिगत तौर पर उनसे कुछ बातचीत करने का मौका मिला. जब मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा था, तो वे वहां थे और मुझे उनसे बात करने का मौका मिला, जब उन्होंने मेरे खेल के बारे में कुछ बातें कहीं, जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, क्योंकि वे हमारे लिए एक महान क्रिकेटर थे'.

सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
बीसीसीआई ने कई पूर्व क्रिकेटरों की अपील के बाद गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये जारी किए थे. गायकवाड़ को 2018 में सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था और वह क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के रूप में भी काम किया था.

ये भी पढे़ं :-

कोलंबो (श्रीलंका) : रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान अंशुमान गायकवाड़ की याद में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है. जिनका बुधवार को कैंसर से निधन हो गया था.

ब्लैक आर्मबैंड बांधकर खेल रही टीम इंडिया
पहले वनडे में टॉस के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'टीम इंडिया आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ की याद में काली पट्टी बांधेगी, जिनका बुधवार को निधन हो गया था'.

बुधवार को हुआ था निधन
गायकवाड़ ने 1975 से 1987 तक भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे खेले और चयनकर्ता बने, साथ ही अक्टूबर 1997 से सितंबर 1999 तक टीम के मुख्य कोच भी रहे. इसके बाद बीसीसीआई के अनुरोध पर वे 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के कोच के रूप में लौटे, जहां टीम फाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई. 71 वर्षीय गायकवाड़ ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और बुधवार रात करीब 10 बजे उनका निधन हो गया.

कप्तान ने दी श्रद्धांजलि
भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से पहले गायकवाड़ को श्रद्धांजलि देते हुए कहा था, 'मैं उस खबर को सुनकर पूरी तरह से टूट गया था. मैं भाग्यशाली था कि मुझे बीसीसीआई पुरस्कार समारोह के दौरान व्यक्तिगत तौर पर उनसे कुछ बातचीत करने का मौका मिला. जब मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा था, तो वे वहां थे और मुझे उनसे बात करने का मौका मिला, जब उन्होंने मेरे खेल के बारे में कुछ बातें कहीं, जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी, क्योंकि वे हमारे लिए एक महान क्रिकेटर थे'.

सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
बीसीसीआई ने कई पूर्व क्रिकेटरों की अपील के बाद गायकवाड़ के इलाज के लिए 1 करोड़ रुपये जारी किए थे. गायकवाड़ को 2018 में सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था और वह क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य के रूप में भी काम किया था.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.