ETV Bharat / sports

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए सनथ जयसूर्या होंगे श्रीलंका के हेड कोच ? - IND VS SL

IND VS SL: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए सनथ जयसूर्या को श्रीलंका का कोच बनाया जा सकता है. भारत इस दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलने वाली है. पढ़िए पूरी खबर...

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 8, 2024, 3:27 PM IST

Sanath Jayasuriya
सनथ जयसूर्या (ANI PHOTOS)

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली आगामी सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. इस सीरीज के लिए पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को श्रीलंका क्रिकेट टीम का कोच बनाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जयसूर्या को भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक होने वाली सीरीज के लिए टीम का कोच नियुक्त किया जा सकता है. जयसूर्या भारत के खिलाफ होने वाली 3 टी20 और 3 वनेड मैचों की सीरीज के लिए टीम के अंतरिम कोच बन सकते हैं.

भारत-श्रीलंका में जयसूर्या होंगे कोच
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसका आयोजन 27 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा. इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाएगा, जो 2 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक खेली जाएगी. इस सीरीज के दौरान जयसूर्या टीम को कोच करते हुए नजर आएंगे. भारत की और से खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है.

कैसा रहा जयसूर्या का प्रदर्शन
सनथ जयसूर्या श्रीलंका के के बेहतरीन ऑलराउंडर थे, उन्होंने श्रीलंका के लिए 1989 में वनडे क्रिकेट के जरिए डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 1991 में टेस्ट डेब्यू किया और 2006 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. जयसूर्या ने 1989 से लेकर 2011 तक श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेला है.

उन्होंने टेस्ट में 6973, वनडे में 13430 और टी20 में 629 रन बनाए हैं. जयसूर्या के नाम टेस्ट में 98, वनडे में 323 और टी20 में 19 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट के लिए ओपनिंग करते हुए कई तूफानी पारियां भी खेली हैं.

ये खबर भी पढ़ें: WATCH: विश्व चैंपियन हार्दिक पांड्या का घर पर हुआ धमाकेदार स्वागत, फैंस ने लुटाया जमकर प्यार

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली आगामी सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. इस सीरीज के लिए पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या को श्रीलंका क्रिकेट टीम का कोच बनाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जयसूर्या को भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक होने वाली सीरीज के लिए टीम का कोच नियुक्त किया जा सकता है. जयसूर्या भारत के खिलाफ होने वाली 3 टी20 और 3 वनेड मैचों की सीरीज के लिए टीम के अंतरिम कोच बन सकते हैं.

भारत-श्रीलंका में जयसूर्या होंगे कोच
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसका आयोजन 27 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा. इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाएगा, जो 2 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक खेली जाएगी. इस सीरीज के दौरान जयसूर्या टीम को कोच करते हुए नजर आएंगे. भारत की और से खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है.

कैसा रहा जयसूर्या का प्रदर्शन
सनथ जयसूर्या श्रीलंका के के बेहतरीन ऑलराउंडर थे, उन्होंने श्रीलंका के लिए 1989 में वनडे क्रिकेट के जरिए डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 1991 में टेस्ट डेब्यू किया और 2006 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया. जयसूर्या ने 1989 से लेकर 2011 तक श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेला है.

उन्होंने टेस्ट में 6973, वनडे में 13430 और टी20 में 629 रन बनाए हैं. जयसूर्या के नाम टेस्ट में 98, वनडे में 323 और टी20 में 19 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट के लिए ओपनिंग करते हुए कई तूफानी पारियां भी खेली हैं.

ये खबर भी पढ़ें: WATCH: विश्व चैंपियन हार्दिक पांड्या का घर पर हुआ धमाकेदार स्वागत, फैंस ने लुटाया जमकर प्यार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.