नई दिल्ली : भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की. गौतम गंभीर की कोचिंग में यह भारत की पहली जीत है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 213 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित 19.2 ओवरों में 170 पर ढेर हो गई.
A 43-run victory in the first T20I! 🙌#TeamIndia take a 1-0 lead in the series 👏👏
— BCCI (@BCCI) July 27, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/Ccm4ubmWnj #SLvIND pic.twitter.com/zZ9b1TocAf
भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत 213 का विशाल स्कोर बनाया. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 58 रन बनाए. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी शानदार पारी खेली, उन्होंने 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 40 रन बनाए. वहीं, भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अर्धशतक से चूक गए और 49 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. जिन्होंने 1 छक्का और 5 चौके लगाए. इसके अलावा उपकप्तान शुभमन गिल 34 रन बनाकर आउट हुए.
श्रीलंका को मिली धमाकेदार शुरुआत
भारत के 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को शानदार शुरुआत मिली. श्रीलंका ने 8 ओवर में बिना विकेट खोए 80 रन बना लिए थे. श्रीलंका का पहला विकेट 8.4 ओवर में 84 रन के स्कोर पर गिरा जहां, कुसल मेंडिस 27 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए. मेंडिस ने 1 छक्के और 7 चौकों से सजी पारी खेली. उसके बाद श्रीलंका का दूसरा विकेट 140 के स्कोर पर गिरा जब सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका 48 गेंदों में 79 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हो गए.
सलामी बल्लेबाजों के अलावा श्रीलंका की टीम फुस्स
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका और टीम बड़े अंतर से मैच हार गई. श्रीलंका के अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो कुसल परेरा 20, कामिंदु मेंडिस 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा कप्तान चरिथ असलांका और दासुन शंका और दिलशान मधुशंका बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. वानिंदु हसरंगा ने 2 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजों का कैसा रहा प्रदर्शन
भारत के गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें रियान पराग ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर गेंदबाजी की लेकिन वह 41 रन देकर एक विकेट भी हासिल नहीं कर पाए.