नई दिल्ली: भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा चोट के कारण वाइट बॉल की सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका की कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चमीरा चोट के कारण बाहर हो गए हैं और श्रीलंका क्रिकेट जल्द ही उनके स्थान पर नए खिलाड़ी की घोषणा करेगा. 'एक्स' पर श्रीलंका के जाने-माने पत्रकार रेक्स क्लेमेंटाइन ने लिखा, 'दुष्मंथा चमीरा चोट के कारण भारत सीरीज से बाहर हो गए हैं. जल्द ही उनके स्थान पर नए खिलाड़ी की घोषणा की जाएगी'.
🚨NEWS🚨
— CricTracker (@Cricketracker) July 24, 2024
Dushmantha Chameera has been ruled out of the white-ball series against India due to an injury.#SLvIND pic.twitter.com/6XknIjk5wE
दुष्मंथा चमीरा हुए वाइट बॉल सीरीज से बाहर
आपको बता दें कि भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चोटिल चमीरा की जगह असिथा फर्नांडो को शामिल किया जा सकता है. लंका प्रीमियर लीग के फाइनल में असिथा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने जाफना किंग्स को गॉल मार्वल्स को हराने में तीन विकेट चटकाए थे. अब चमीरा की जगह पर असिथा को श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ जोड़ सकता है.
चमीरा की चगह असिथा फर्नांडो को मिल सकता है चांस
असिथा फर्नांडो को मौका मिलता है तो वो भारत के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं. भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच 27 जुलाई, 28 जुलाई और 30 जुलाई को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे, इसके बाद 2 अगस्त से कोलंबो में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और वनडे में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम
चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो.
Sri Lanka announces the T20I squad for the India series, with Asalanka named as captain. #SLvIND pic.twitter.com/O5oeyFtLHU
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 23, 2024