नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम, ब्रिजटाउन में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बना लिए हैं. ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. अब दक्षिण अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के लिए 20 ओवर में 177 रन बनाने होंगे.
Innings Break! #TeamIndia post 1⃣7⃣6⃣/7⃣ on the board.
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
7⃣6⃣ for @imVkohli
4⃣7⃣ for @akshar2026
2⃣7⃣ for @IamShivamDube
Over to our bowlers now! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/c2CcFqY7Pa#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/Xf3aNtgAJO
अफ्रीकाई गेंदबाजों ने ध्वस्त किया भारत का टॉप ऑर्डर
इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आए. भारत के शुरुआत खराब रही और टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को साउथ अफ्रीकाई गेंदबाजों ने धव्स्त कर दिया. केशव मराहाज ने दूसरे ओवर में रोहित शर्मा (9) और ऋषभ पंत (0) को पवेलियन भेज भारत को दोहरा झटका दिया. इसके बाद कगिसो रबाडा ने पांचवें ओवर की तीसरी बॉल पर सूर्यकुमार यादव (3) को क्लासेन के हाथों डीप थर्डमैन पर कैच आउट कर दिया.
The Proteas have started the Final in style 🔥#T20WorldCup | #SAvIND | 📝: https://t.co/6VRwftUcs6 pic.twitter.com/Z4JImcBFlN
— ICC (@ICC) June 29, 2024
विराट और अक्षर ने की शानदार साझेदारी
इसके बाद भारत की पारी को विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर संभाला. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पावर प्ले में और कोई विकेट न गंवाते हुए टीम का स्कोर 106 रनों तक पहुंचा. विराट और अक्षर ने मिलकर भारत के लिए 54 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी की. अक्षर पटेल 47 रन बनाकर क्विटन डी कॉक के शानदार थ्रो से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. अक्षर ने 1 चौका और 4 छ्क्के भी लगाए.
5⃣0⃣-run stand (and counting) between Virat Kohli & Axar Patel 🤝
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
1⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/c2CcFqY7Pa#T20WorldCup | #SAvIND | @imVkohli | @akshar2026 pic.twitter.com/an0pexbdlH
विराट कोहली ने खेली अर्धशतकी पारी
इसी बीच भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 38वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने 48 गेंदों में 4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. विराट को 19वें ओवर की पांचवी गेंद पर मार्को जानसेन ने कगिसो रबाडा के हाथों कैच आउट कराया. विराट ने 59 गेदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेली.
5⃣0⃣ for Virat Kohli - his 3⃣8⃣th in T20Is! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
This has been a solid knock. 👍 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/c2CcFqY7Pa#T20WorldCup | #TeamIndia | #SAvIND | @imVkohli pic.twitter.com/8I9nxg2wgH
टीम इंडिया के लिए शिवम दुबे ने 3 चौके और 1 छक्के के साथ 27 रनों की पारी खेली. हार्दिक ने टीम के लिए 5 रन बनाए. जबकि रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही भारत ने 176 रनों का स्कोर फाइनल में खड़ा किया है. साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एनरिक नोर्टजे ने 2-2 विकेट, जबकि कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन ने 1-1 विकेट हासिल किया.
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 176 रन बनाकर टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना दिया है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के नाम था. ऑस्ट्रेलिया ने 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड 2 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे.