नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को डरबन में खेले गए पहला टी20 मैच में कुछ ऐसा देखने के लिए मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस लाइव मैच के दौरान जब बल्लेबाज ने मैदान के बाहर छक्का मारा तो, मैदान के बाहर मौजूद एक शख्स गेंद को लेकर भाग गया. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
छक्का मार मैदान के बाहर पहुंची गेंद
दरअसल जब भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 203 रनों का लक्ष्य दिया, अफ्रीका बल्लेबाज ने इस रन चेज के दौरान हार्दिक पांड्या को छ्क्का लगाया और गेंद को स्टेडियम के बाहर पहुंचा दिया. जब गेंद मैदान के बाहर गई तो वहां पर मौजूद एक शख्स ने गेंद को उठा लिया. उसने गेंद को अपने जेब में रखा और भाग गया. इस दौरान उसके पीछे सुरक्षाकर्मी भी भागे और उससे गेंद वापस करने का अनुरोध किया लेकिन वो शख्स गेंद लेकर भाग गया.
कूकाबुरा की महंगी गेंद लेकर भागा शख्स
इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में मौजूद आकाश चोपड़ा कहते हुए नजर आए, 'अरे वापस कर दे यार. बहुत महंगी है गेंद.कूकाबुरा की गेंद काफी महंगी आती है भाई'. लेकिन वो शख्स गेंद लेकर भाग गया. इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 141 पर ऑलआउट कर दिया और 61 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. ऐसा कई बार हुआ है, जब इस तरह की घटनाए सामने आईं हो, जहां गेंद को लेकर शख्य भाग गए हों.
टीम इंडिया का अब अगला मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. सेंट जार्ज ओवल गकबेर्हा में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी इस मैच को जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी. इस मैच में एक बार फिर लगातार 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक लगाने वाले संजू सैमनस पर भी नजर रहेगी.