ETV Bharat / sports

IND vs PAK : 'रोहित शर्मा को आउट...', महामुकाबले से पहले मोहम्मद आमिर का बड़ा बयान - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बहु-प्रतिक्षित मुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. पढे़ं पूरी खबर.

MOHAMMAD AMIR AND ROHIT SHARMA
मोहम्मद आमिर और रोहित शर्मा (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 7, 2024, 9:39 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 9:20 AM IST

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच के लिए अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं. रविवार, 9 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से दोनों चिर-प्रतिद्वंदियों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों देशों के खिलाड़ियों पर भी इस मुकाबले को जीतने का पूरा दबाव है. इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है.

रोहित शर्मा वर्ल्ड क्लास प्लेयर
संन्यास से वापसी लेकर पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह बनाने वाले बाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले हिटमैन की जमकर तारीफ की है. स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में आमिर ने कहा, रोहित शर्मा एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. जब वह मैदान पर टिक जाते हैं, जो उन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल और खतरनाक हो जाता है. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं'.

रोहित को आउट करना मुश्किल
अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से दुनिया भर के खिलाड़ियों को चौंकाने वाले आमिर ने भारतीय कप्तान रोहित को लेकर कहा कि, 'वह जब अपनी फॉर्म में आ जाते हैं, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है. आपके पास सिर्फ शुरुआत में उन्हें आउट करने का चांस होता है. आप शुरुआत में उनके पैड पर या फिर डंडों पर मारकर ही उन्हें आउट कर सकते हैं. लेकिन, अगर वह 15-20 गेंद खेल लेते हैं तो फिर वह खतरनाक गेंदबाज हो जाते हैं'.

आमिर के खिलाफ रोहित के खराब आंकड़ें
दुनिया भर के धाकड़ गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने वाले रोहित शर्मा का बल्ला मोहम्मद आमिर के सामने खामोश हो जाता है. टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित ने आमिर की 7 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया है और 2 बार अपना विकेट गंवाया है. अब 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में आमिर और रोहित में से कौन किस-पर इक्कीस साबित होगा यह देखना दिलटचस्प होगा.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच के लिए अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं. रविवार, 9 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से दोनों चिर-प्रतिद्वंदियों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों देशों के खिलाड़ियों पर भी इस मुकाबले को जीतने का पूरा दबाव है. इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है.

रोहित शर्मा वर्ल्ड क्लास प्लेयर
संन्यास से वापसी लेकर पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह बनाने वाले बाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले हिटमैन की जमकर तारीफ की है. स्टार स्पोर्ट्स से खास बातचीत में आमिर ने कहा, रोहित शर्मा एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं. जब वह मैदान पर टिक जाते हैं, जो उन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल और खतरनाक हो जाता है. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं'.

रोहित को आउट करना मुश्किल
अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से दुनिया भर के खिलाड़ियों को चौंकाने वाले आमिर ने भारतीय कप्तान रोहित को लेकर कहा कि, 'वह जब अपनी फॉर्म में आ जाते हैं, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है. आपके पास सिर्फ शुरुआत में उन्हें आउट करने का चांस होता है. आप शुरुआत में उनके पैड पर या फिर डंडों पर मारकर ही उन्हें आउट कर सकते हैं. लेकिन, अगर वह 15-20 गेंद खेल लेते हैं तो फिर वह खतरनाक गेंदबाज हो जाते हैं'.

आमिर के खिलाफ रोहित के खराब आंकड़ें
दुनिया भर के धाकड़ गेंदबाजों की जमकर धुनाई करने वाले रोहित शर्मा का बल्ला मोहम्मद आमिर के सामने खामोश हो जाता है. टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित ने आमिर की 7 गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया है और 2 बार अपना विकेट गंवाया है. अब 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में आमिर और रोहित में से कौन किस-पर इक्कीस साबित होगा यह देखना दिलटचस्प होगा.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jun 8, 2024, 9:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.