नई दिल्ली : न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद, टीम इंडिया मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार से खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहती है. इससे पहले, एक रिपोर्ट में बताया गया था कि वानखेड़े में एक अधिक 'स्पोर्टिंग' ट्रैक तैयार किया गया है, जो स्पिनरों को पुणे की पिच जितनी मदद नहीं देगा.
टीम इंडिया ने की 'रैंक टर्नर' पिच की मांग
हालांकि, अब यह पता चला है कि भारतीय टीम ने पिच क्यूरेटर से 1 नवंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए वानखेड़े में 'रैंक टर्नर' पिच तैयार करने को कहा है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम प्रबंधन वानखेड़े की पिच से खुश नहीं है. इसलिए पिच क्यूरेटर से अनुरोध किया गया है कि वह सुनिश्चित करें कि मैच के पहले दिन से स्पिनरों को मदद मिले.
Team India have asked for a Rank Turner pitch in the 3rd Test Vs New Zealand at Wankhede. (Express Sports). pic.twitter.com/DLV5ShiJcl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 29, 2024
पहले दिन से घुमेगी गेंद
इस रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि, 'यह पिच टर्नर होगी. टीम प्रबंधन ने ऐसी पिच तैयार करने का अनुरोध किया है जो पहले दिन से ही स्पिनरों की मदद कर सके. ऐसा लगता है कि टीम आजमाए हुए फॉर्मूले पर चलना चाहती है'.
पुणे में स्पिन पिच पर धराशाई हुआ था भारत
मुंबई में रैंक टर्नर के लिए भारत का अनुरोध आश्चर्यजनक है, क्योंकि न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर ने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के डिफेंस को तहस-नहस कर दिया और अकेले 13 विकेट लेकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
🚨 RANK TURNER FOR 3RD TEST...!!!! 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 29, 2024
- Team India Management has requested the MCA for a " rank turner pitch" for 3rd test match vs new zealand at wankhede. (express sports). pic.twitter.com/kI7FBYspDp
पुणे में, वाशिंगटन सुंदर एमसीए स्टेडियम की सतह का सबसे अधिक लाभ उठाने में सफल रहे, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी फीके नजर आए. तीसरा टेस्ट शुरू होने में अब केवल दो दिन का समय बचा है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों को किस प्रकार की पिच मिलेगी.
🚨 PITCH FOR THE THIRD TEST BETWEEN INDIA vs NEW ZEALAND 🚨 pic.twitter.com/Wlo7BOEcHU
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 30, 2024
भारत के लिए मुंबई टेस्ट जीतना अहम
बात दें कि मुंबई टेस्ट जीतना टीम इंडिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों के लिए महत्वपूर्ण है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली लगातार 2 हार ने भारत की WTC फाइनल की संभावनाओं को बड़ा झटका दिया है. मुंबई टेस्ट के बाद भारतीय टीम 5 मैचों की बीजीटी (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.