नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए. इसके बावजूद उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पछाड़कर सभी प्रारूपों में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए.
विराट कोहली ने एमएस धोनी का तोड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना 536 वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. दूसरी ओर, धोनी ने 2004 से 2019 के बीच भारत के लिए 535 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा ले चुके हैं.
2008 में अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने के बाद विराट कोहली 115 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 27,041 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं. उन्होंने 213 मैचों में भारत की कप्तानी भी की है जिसमें 68 टेस्ट, 95 वनडे और 50 टी20 शामिल हैं.
Grab! Devon Conway pulls off a spectacular catch off Matt Henry to remove Sarfaraz Khan after Will O'Rourke had Virat Kohli caught behind in the previous over. Follow play LIVE in NZ on @skysportnz📺@SENZ_Radio 📻 LIVE scoring | https://t.co/uFGGD93qpi #INDvNZ #CricketNation pic.twitter.com/D1pLnndiKg
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 17, 2024
विराट कोहली अब केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं
विराट कोहली अब केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिन्होंने 1989 से 2013 तक भारत के लिए 664 मैच खेले हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है. सक्रिय क्रिकेटरों में कोहली के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 486 मैच और रवींद्र जडेजा 346 मैच खेल चुके हैं.
35 वर्षीय कोहली 116 टेस्ट मैचों में 8, 947 रन बना चुके हैं, जो तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में 9000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बनने से सिर्फ 53 रन पीछे हैं.
इसके अलावा, विराट कोहली पिछले महीने 27,000 अंतरराष्ट्रीय रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने थे, क्योंकि उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 594 पारियों में हासिल की. जबकि तेंदुलकर यह कारनामा 623 पारियों में अंजाम दिया था.