ETV Bharat / sports

सरफराज खान ने ठोका मेडन टेस्ट शतक, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की खूब की पिटाई - SARFARAZ KHAN MAIDEN TEST HUNDRED

भारत के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मेडन शतक बनाकर टीम इंडिया को मुसीबत से निकाल लिया है.

Sarfaraz khan Maiden Test Hundred
सरफराज खान पहला टेस्ट शतक (AP Photos)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 19, 2024, 10:09 AM IST

Updated : Oct 19, 2024, 10:25 AM IST

बेंगलुरु : भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज सरफराज खान का तूफान आया है. सरफराज खान ने कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए टेस्ट क्रिकेट का अपना मेडन शतक ठोका है. सरफराज ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर न्यूजीलैंड टीम के पसीने छुड़ा दिए.

सरफराज खान ने जड़ा मेडन टेस्ट शतक
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दबाव की स्थिती में सरफराज का खेल ओर ज्यादा निखरा और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए उन्होंने अपने मेडन टेस्ट शतक के साथ-साथ मेडन अंतरराष्ट्रीय शतक बना दिया. सरफराज ने महज 110 गेंद का सामना करते हुए तूफानी शतक जड़ा. अपने पहले टेस्ट शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े.

सरफराज खान का शानदार प्रदर्शन जारी
26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज खान ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक उनकी शानदार फॉर्म जारी है. बेंगलुरु में करियर का अपना चौथा टेस्ट खेल रहे सरफराज के आंकड़े काफी शानदार हैं. 4 टेस्ट की 7 पारियों में वह 61.20 के औसत से कुल 306 रन बना चुके हैं. उनके नाम पहले 3 अर्धशतक थे. आज शानदार शतक बनाकर वह अपनी बल्लेबाजी शैली का लोहा मनवा चुके हैं.

टीम इंडिया को मुसीबत से निकाला
बेंगलुरु टेस्ट में पहली पारी में भारत 46 रन पर ऑलआउट हो गया. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन का स्कोर बनाया और भारत पर 356 रनों की अहम बढ़त हासिल की. कप्तान रोहित शर्मा (52 रन) के आउट होने के बाद सरफराज खान बल्लेबाजी करने उतरे और दबाव में मेडन शतक बनाकर टीम इंडिया को मुसीबत से निकाल लिया. खबर लिखे जाने तक सरफराज खान (107 रन) और ऋषभ पंत (23) रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड से भारत महज 62 रन पीछे हैं.

ये भी पढे़ं :-

बेंगलुरु : भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज सरफराज खान का तूफान आया है. सरफराज खान ने कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए टेस्ट क्रिकेट का अपना मेडन शतक ठोका है. सरफराज ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर न्यूजीलैंड टीम के पसीने छुड़ा दिए.

सरफराज खान ने जड़ा मेडन टेस्ट शतक
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दबाव की स्थिती में सरफराज का खेल ओर ज्यादा निखरा और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए उन्होंने अपने मेडन टेस्ट शतक के साथ-साथ मेडन अंतरराष्ट्रीय शतक बना दिया. सरफराज ने महज 110 गेंद का सामना करते हुए तूफानी शतक जड़ा. अपने पहले टेस्ट शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े.

सरफराज खान का शानदार प्रदर्शन जारी
26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज खान ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक उनकी शानदार फॉर्म जारी है. बेंगलुरु में करियर का अपना चौथा टेस्ट खेल रहे सरफराज के आंकड़े काफी शानदार हैं. 4 टेस्ट की 7 पारियों में वह 61.20 के औसत से कुल 306 रन बना चुके हैं. उनके नाम पहले 3 अर्धशतक थे. आज शानदार शतक बनाकर वह अपनी बल्लेबाजी शैली का लोहा मनवा चुके हैं.

टीम इंडिया को मुसीबत से निकाला
बेंगलुरु टेस्ट में पहली पारी में भारत 46 रन पर ऑलआउट हो गया. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन का स्कोर बनाया और भारत पर 356 रनों की अहम बढ़त हासिल की. कप्तान रोहित शर्मा (52 रन) के आउट होने के बाद सरफराज खान बल्लेबाजी करने उतरे और दबाव में मेडन शतक बनाकर टीम इंडिया को मुसीबत से निकाल लिया. खबर लिखे जाने तक सरफराज खान (107 रन) और ऋषभ पंत (23) रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड से भारत महज 62 रन पीछे हैं.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Oct 19, 2024, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.