बेंगलुरु : भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत के उभरते हुए स्टार बल्लेबाज सरफराज खान का तूफान आया है. सरफराज खान ने कीवी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए टेस्ट क्रिकेट का अपना मेडन शतक ठोका है. सरफराज ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात कर न्यूजीलैंड टीम के पसीने छुड़ा दिए.
सरफराज खान ने जड़ा मेडन टेस्ट शतक
भारत के दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दबाव की स्थिती में सरफराज का खेल ओर ज्यादा निखरा और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए उन्होंने अपने मेडन टेस्ट शतक के साथ-साथ मेडन अंतरराष्ट्रीय शतक बना दिया. सरफराज ने महज 110 गेंद का सामना करते हुए तूफानी शतक जड़ा. अपने पहले टेस्ट शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के जड़े.
Maiden Test 💯! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
What a cracker of a knock this is from Sarfaraz Khan! ⚡️⚡️
Live ▶️ https://t.co/8qhNBrrtDF#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UTFlUCJOuZ
सरफराज खान का शानदार प्रदर्शन जारी
26 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज सरफराज खान ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. तब से लेकर अब तक उनकी शानदार फॉर्म जारी है. बेंगलुरु में करियर का अपना चौथा टेस्ट खेल रहे सरफराज के आंकड़े काफी शानदार हैं. 4 टेस्ट की 7 पारियों में वह 61.20 के औसत से कुल 306 रन बना चुके हैं. उनके नाम पहले 3 अर्धशतक थे. आज शानदार शतक बनाकर वह अपनी बल्लेबाजी शैली का लोहा मनवा चुके हैं.
𝑨𝒍𝒆𝒙𝒂 𝒑𝒍𝒂𝒚, 𝑰'𝒎 𝒖𝒏𝒔𝒕𝒐𝒑𝒑𝒂𝒃𝒍𝒆! 😎
— JioCinema (@JioCinema) October 19, 2024
Maiden century in Test cricket for the rising star, #SarfarazKhan 🌟#IDFCFirstBankTestTrophy #INDvNZ #TeamIndia #JioCinemaSports pic.twitter.com/vsB9IhfGTh
टीम इंडिया को मुसीबत से निकाला
बेंगलुरु टेस्ट में पहली पारी में भारत 46 रन पर ऑलआउट हो गया. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 402 रन का स्कोर बनाया और भारत पर 356 रनों की अहम बढ़त हासिल की. कप्तान रोहित शर्मा (52 रन) के आउट होने के बाद सरफराज खान बल्लेबाजी करने उतरे और दबाव में मेडन शतक बनाकर टीम इंडिया को मुसीबत से निकाल लिया. खबर लिखे जाने तक सरफराज खान (107 रन) और ऋषभ पंत (23) रन बनाकर नाबाद हैं. न्यूजीलैंड से भारत महज 62 रन पीछे हैं.
MAIDEN TEST CENTURY BY SARFARAZ KHAN...!!! 🌟
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2024
- India were behind by a mountain, Sarfaraz stood up and took the responsibility, what a blistering innings in the context of the game. The Sarfaraz show has kicked off in international cricket! 🙇♂️🔥 pic.twitter.com/09ji04vz2B