ETV Bharat / sports

जहीर खान ने राजकोट की पिच को बताया शानदार, कहा-'यहां दिखेगा बुमराह की रिवर्स स्विंग का कमाल' - जहीर खान

भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में खेलने वाली है. इस मैच से पहले Zaheer Khan ने टीम के कॉम्बिनेशन को लेकर एक बड़ी कही है.

Zaheer Khan and Jasprit Bumrah
जहीर खान और जसप्रीत बुमराह
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 5:50 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने राजकोट की पिच के बारे में बात की है. उन्होंने इस पिच को हैदराबाद और विशाखापत्तनम की पिच के समान बताया है. उनकी मानें तो इस पिच पर रिवर्स स्विंग हो सकती है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह और भारत के अन्य तेज गेंदबाज मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. इस मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं, बेन स्टोक्स इंग्लैंड की कमान संभालेंगे.

जहीर खान ने कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि राजकोट की पिच भी हैदराबाद और विशाखापत्तनम की तरह रहने वाली हैं. इस पिच पर शुरुआत के 2 दिन बल्ले और गेंद के बीच शानदार खेल देखने के लिए मिलेगा. लेकिन मैच के तीसरे दिन और उसके आगे स्पिन गेंदबाज भी मुकाबले में आ सकते हैं. इस पिच पर आपको रिवर्स स्विंग भी दिखने के लिए मिलेगी, जिसका फायदा जसप्रीत बुमराह उठा सकते हैं. इसके साथ ही चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों सबसे महत्वपूर्ण होंगे'.

जहीर खान ने आगे कहा कि, 'भारतीय टीम में किस स्पिनर को जगह मिलेगी ये देखना दिलचस्प होगा. आप कुलदीप यादव को चुगेंगे या अक्षर पटेल को चुनेंगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा. इसके साथ ही भारतीय टीम को ये भी सोचना होगा कि जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए कोई अतिरिक्त तेज गेंदबाज चाहिए या नहीं'.

इंग्लैंड ने अपनी टीम में अनुभवी जेम्स एंडरसन के साथ साथ तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी अपनी टीम में जगह दी है. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट हासिल किए थे. जबकि रविंद्र जडेजा अपने होम ग्राउंड पर भारत के लिए वापसी कर सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शिखर धवन ने वैलेंटाइन डे पर दिया बड़ा ज्ञान, शादीशुदा लोगों के आएगा बहुत काम

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने राजकोट की पिच के बारे में बात की है. उन्होंने इस पिच को हैदराबाद और विशाखापत्तनम की पिच के समान बताया है. उनकी मानें तो इस पिच पर रिवर्स स्विंग हो सकती है. ऐसे में जसप्रीत बुमराह और भारत के अन्य तेज गेंदबाज मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है. इस मैच में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं, बेन स्टोक्स इंग्लैंड की कमान संभालेंगे.

जहीर खान ने कहा कि, 'मुझे उम्मीद है कि राजकोट की पिच भी हैदराबाद और विशाखापत्तनम की तरह रहने वाली हैं. इस पिच पर शुरुआत के 2 दिन बल्ले और गेंद के बीच शानदार खेल देखने के लिए मिलेगा. लेकिन मैच के तीसरे दिन और उसके आगे स्पिन गेंदबाज भी मुकाबले में आ सकते हैं. इस पिच पर आपको रिवर्स स्विंग भी दिखने के लिए मिलेगी, जिसका फायदा जसप्रीत बुमराह उठा सकते हैं. इसके साथ ही चौथे और पांचवें दिन स्पिनरों सबसे महत्वपूर्ण होंगे'.

जहीर खान ने आगे कहा कि, 'भारतीय टीम में किस स्पिनर को जगह मिलेगी ये देखना दिलचस्प होगा. आप कुलदीप यादव को चुगेंगे या अक्षर पटेल को चुनेंगे ये देखना काफी दिलचस्प होगा. इसके साथ ही भारतीय टीम को ये भी सोचना होगा कि जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए कोई अतिरिक्त तेज गेंदबाज चाहिए या नहीं'.

इंग्लैंड ने अपनी टीम में अनुभवी जेम्स एंडरसन के साथ साथ तेज गेंदबाज मार्क वुड को भी अपनी टीम में जगह दी है. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट हासिल किए थे. जबकि रविंद्र जडेजा अपने होम ग्राउंड पर भारत के लिए वापसी कर सकते हैं.

ये खबर भी पढ़ें : शिखर धवन ने वैलेंटाइन डे पर दिया बड़ा ज्ञान, शादीशुदा लोगों के आएगा बहुत काम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.