विशाखापत्तनम : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने 106 रनों से जीत हासिल की है. इस मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया. इस शतक के साथ ही काफी लंबे समय से टेस्ट में रन बनाने से जूझ रहे शुभमन गिल भी फॉर्म में वापस लौट आए हैं. उन्होंने 143 गेंदों में 104 रन बनाए. मैच के बाद गिल ने फॉर्म को लेकर काफी बाते कहीं.
शुभमन गिल ने मैच के बाद अपनी खराब फॉर्म के बारे में कहा कि जब मैं फॉर्म में नहीं होता हू या अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा होता हूं तो मुझे पता होता है इसकी जानकारी में समाचार पत्रों और सोशल मीडिया से नहीं लेता. उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर पिछले कुछ मैचों में रन नहीं बना पाने के कारण वह दबाव महसूस कर रहे थे. मैं निराश था कि मैं हैदराबाद और विशाखापत्तनम में कैसे आउट हुआ. उन्होंने कहा कि इन सब अपेक्षाओं की वजह से मैं निराश था.
गिल ने आउट होने के बाद पिता की कही बात का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी ने मुझे बताया कि मैं पहली पारी मैं चूक गया हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता जी से सहमत था. हसते हुए गिल ने कहा लेकिन आउट होने के बाद की अपने दिल की धड़कन उनको नहीं बता पाया.
गिल ने अपने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने का भी खुलासा किया उन्होंने कहा कि लोग मुझसे जानना चाहते हैं कि मैं तीन नंबर पर बल्लेबाजी क्यों करने लगा हूं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने प्रथम श्रेणी मैचों में तीन और चार नंबर पर बल्लेबाजी की है और वहां अच्छा प्रदर्शन किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मैचों और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बल्लेबाजी करना अलग है. मैं अपने अनुभव से सीखूंगा और आगे बेहतर प्रदर्शन करूंगा.
बता दें कि गिल मैच के चौथे दिन फील्डिंग करने के लिए नहीं उतरे, उनको दूसरे दिन उंगली में चोट लग गई थी. तीसरे दिन गिल ने इंजेक्शन लगवाकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. हालांकि, गिल को कईं जीवनदान मिले और उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया.