हैदराबाद : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच गुरुवार 25 जनवरी से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीम स्टेडियम पहुंच चुकी हैं और जमकर अभ्यास कर रही हैं. हैदराबाद के इस क्रिकेट स्टेडियम में भारत के जीत के आंकड़े खतरनाक है. इस मैदान पर भारत एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है.
-
When it's almost "time" for the first Test ⏳#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFirstBank pic.twitter.com/QbswZ1AMWZ
— BCCI (@BCCI) January 23, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">When it's almost "time" for the first Test ⏳#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFirstBank pic.twitter.com/QbswZ1AMWZ
— BCCI (@BCCI) January 23, 2024When it's almost "time" for the first Test ⏳#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFirstBank pic.twitter.com/QbswZ1AMWZ
— BCCI (@BCCI) January 23, 2024
कुल मिलाकर हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 5 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें चार मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है वहीं, एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. 2010 में 12 से 16 नवंबर के बीच इस स्टेडियम में पहले अंतराष्ट्रीय मुकाबला न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया था. हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ रहा था. इस मुकाबले में ब्रेंडन मैकुलम को उनके बेहतरीन दोहरे शतक की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया था.
भारत बनाम न्यूजीलैंड 2012
हैदराबाद के इस स्टेडियम में दूसरा मुकाबला 2012 में 23 से 26 अगस्त के बीच भारत और न्यूजीलैंड के ही बीच खेला गया था जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को एक पारी और 115 रन से हराया था. इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्होंने दोनों पारियों में 6-6 विकेट हासिल की थी. हालांकि उन्होंने बल्ले से भी 37 रन का योगदान दिया था.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2013
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तीसरा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी थी. मैन इन ब्लू ने इस मुकाबले में कंगारुओं को पारी और 135 रन से मात दी थी. यह मुकाबला 2 मार्च से 5 मार्च के बीच 2013 में खेला गया था. इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने 204 रन की पारी खेली थी. उनके दोहरे शतक की बदौलत उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस मुकाबले में भी रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लिया था.
भारत बनाम बांग्लादेश - 2017
चौथा मुकाबला इस ग्राउंड पर फरवरी 2017 में बांग्लादेश के साथ खेला गया था. भारत ने इस मुकाबले में पांचवें दिन बांग्लादेश को 208 रन से हराया था. विराट कोहली ने इस मैच में दोहरा शतक जमाया था. विराट कोहली ने पहली पारी में 204 और दूसरी पारी में 38 रन का योगदान दिया था. इस मैच में रविचंद्र अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 6-6 विकेट हासिल की थी.
भारत बनाम वेस्टइंडीज - 2018
पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच इस मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर 2018 में खेला गया था. भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे दिन ही इस मुकाबले में 10 विकेट से रौंद दिया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पूरे मैच में 10 विकेट हासिल किए थे उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. अक्टूबर 2018 के बाद से इस ग्राउंड पर कोई भी अंतराष्टरीय टेस्ट मुकाबले नहीं खेला गया है.