नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं. भारत इस मुकाबले को जीतकर जहां टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगा वहीं इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी के लिए पूरी ताकत लगाएगी. इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं.
बता दें कि अगर रोहित शर्मा इस मुकाबले में 22 रन बना लेते हैं तो वह टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा इस उपलब्धि से मात्र 22 रन दूर है. उनके नाम 57 मैचों की 98 पारियों में 3978 रन हैं. जिसमें 11 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. रोहित शर्मा ने टेस्ट में अब तक 45.2 की औसत से रन बनाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में किसी भारतीय क्रिकेटर द्वारा सबसे तेज 4000 रन बनाने का रिकॉर्ड विरेंद्र सहवाग के नाम है. उन्होंने 79 पारियों में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया था. सबसे तेज 4000 रन पूरे करने का रिकॉर्ज डॉन ब्रैडमेन के नाम है उन्होंने मात्र 48 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर ली थी.
फिलहाल भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. भारतीय कप्तान ने पिछले मुकबाले में शतकीय पारी खेली थी. वहीं, यशस्वी जायसवाल ने भी लगातार दो मैचों में दोहरा शतक लगाया है.