नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच से शुरू होने जा रहा है. भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा मांसपेशियों के खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. उनकी जगह टीम में सौरभ कुमार को शामिल किया गया है. अब खबर है कि रविंद्र जडेजा तीसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं उनके इस चोट से उबरने में टाइम लगेगा.
फिल्हाल रविंद्र जड़ेजा एनसीए की निगरानी में है खबर यह भी है कि रविंद्र जडेजा की इंजरी गंभीर है. इस वजह से उनको टीम में वापसी करने के लिए और समय चाहिए. बता दें कि रविंद्र जडेजा भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं उनका टीम से बाहर होना भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है. फैंस चाहेंगे कि वह जल्दी से जल्दी टीम में वापसी करें.
जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में 3 विकेट लिए और बल्ले से महत्वपूर्ण 87 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भी उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. जडेजा को इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में चौथे दिन मांसपेशियों में खिंचाव आया था. उनके साथ ही केएल राहुल भी हेमस्ट्रिंग की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं उनकी जगह सरफराज खान को टीम में शामिल किया गया है.
सरफराज खान के टेस्ट डेब्यू को लेकर अभी संशय है भारत के बल्लेबाजी कोच कह चुके हैं कि रजत पाटिदार और सरफराज खान में से एक को चुनना काफी मुश्किल काम है. फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि पहले दूसरे मैच में सरफराज खान को ही मौका दिया जा सकता है.