नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. बुधवार को मैच से पहले टीम इंडिया ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया. इस दौरान नेट्स में रजत पाटीदार ने जमकर पसीना बहाया. इसके बाद उनका एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया है. ऐसे में संकेत मिला चुका है कि रजत पाटीदार वाइजैग टेस्ट से अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें विराट कोहली के 2 टेस्ट मैचों से बाहर होने के बाद टीम में शामिल किया गया. उन्होंने इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. अब केएल राहुल के चोटिल होकर बाहर होने से उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
रजत ने कहा कि, 'जब मुझे इंजरी हुई वो टाइम मेरे लिए डिफिक्टल था. उस समय मैंने सोचा इसको (इंजरी) को तो चेंज कर नहीं सकता मैं लेकिन उस समय मैं जो कर पाया वो मैंने किया. इंजरी के बाद कमबैक करना और पहला टेस्ट कॉलअप लेना मेरे लिए बहुत खुशी वाला लम्हा था. मेरा पहला सपना यही था कि देश के लिए टेस्ट खेलना है ऐसे में जब मैं यहां इंडिया ए के लिए खेल रहा था तब वो कॉल आया तो मुझे काफी अच्छा लगा. मैंने जो सोचा था वो हुआ'.
पाटीदार ने कोच राहुल और कप्तान रोहित के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'घरेलू क्रिकेट में काफी खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं. कुछ सीरीज पहले से मैं राहुल सर के साथ था तब से उनसे बाते हो रहीं थीं. बस रोहित भाई से बात नहीं हो रहीं थी लेकिन अब उनसे भी बात हो रही हैं इस सीरीज के दौरान. अभी जब वो नेट्स पर बैटिंग करते हैं तो अपना अनुभव शेयर करते हैं. उनसे बातें करके थोड़ा आत्मविश्वास आया है'.
रजत ने अपने खेल के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'मेरा बैटिंग स्टाइल थोड़ा अटैकिंग ही है. मैंने घरेलू क्रिकेट से ही ये शॉट्स खेलना चालू किया है. ये सब मेरी आदत में ही हैं वो बस तैयारी की बात रहती है कि आप तैयारी कैसे करते हो. मैंने उसी तरह तैयार किया है तो अब आदत बन चुकी है. विरोधी टीम की बॉलिंग कैसी है फील्डिंग कैसी है, ये सब ध्यान में रखते हुए मैंने अपने गेम में कुछ चीजें जोड़ी हैं. इस पर मेरा फोकस था'.
रजत पाटीदार को विराट कोहली की जगह टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने कोहली के बारे में कहा कि,' उनको तो मैं हमेशा देखता हूं मैं नेट्स में भी उनको बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं. मैं उनका फुटवर्क फॉलो करना चाहता हूं जो उनका आगे वाली बॉल पर हैं. और उनका बॉडी मूवमेंट बैटिंग के टाइम वाला मैं सीखना चाहता हूं. वो सबसे अच्छा लगता है मुझे और मैं अपने अंदर भी लाना चाहता हूं. एक शब्द में कहूं तो मैं एक्साइटिड हूं'.