हैदराबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए सिर्फ 3 दिन बचे हैं, दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से खेला जाएगा. लेकिन, इससे पहले टीम इंडिया को एक करारा झटका लगा है. भारत के मीडिल ऑर्डर की रीढ़ कहे जाने वाले स्टार बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है.
अनफिट राहुल तीसरे टेस्ट से बाहर
बीसीसीआई ने लिखा, केएल राहुल, जिनकी बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर थी, को राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. राहुल 90 प्रतिशत मैच फिटनेस तक पहुंच गए हैं और बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में अच्छी प्रगति कर रहे हैं. वह चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट होने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपनी रिकवरी प्रक्रिया जारी रखेंगे.
देवदत्त पड्डिकल टीम में शामिल
बीसीसीआई ने 15 फरवरी, 2024 से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में केएल राहुल की जगह दाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल को टीम में शामिल किया है. घरेलू क्रिकेट में पड्डिकल की हालिया फॉर्म शानदार रही है. राहुल के चोटिल होने के बाद पड्डिकल टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
तीसरे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा* , अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल.