ETV Bharat / sports

भारत ने घरेलू मैदान पर जीती लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज, जानिए 2012 से अब तक के आंकड़े - WTC 25

भारत बनाम इंग्लैड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले को जीतकर भारत ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है. इस सीरीज जीत के जीत के साथ ही भारतीय टीम लगातार घरेलू मैदान पर अजेय क्रम जारी है. पढ़ें पूरी खबर.......

भारत बनाम इंग्लैंड
भारत बनाम इंग्लैंड
author img

By PTI

Published : Feb 26, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Feb 26, 2024, 5:09 PM IST

रांची : अपनी सरजमीं पर बादशाहत एक बार फिर साबित करते हुए भारतीय टीम ने ‘बैजबॉल’ को बेअसर साबित कर दिया और चौथे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को चौथे ही दिन पांच विकेट से हराकर अपनी मेजबानी में लगातार 17वीं श्रृंखला जीत ली. जीत के लिये 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन से आगे खेलना शुरू किया था

पांच विकेट गिरने के बाद अंत में शुभमन गिल (नाबाद 52) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 39) ने 72 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया. भारत ने श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढत बना ली जबकि पांचवां और आखिरी मैच सात मार्च से धर्मशाला में खेला जायेगा. भारतीय टीम अपनी धरती पर आखिरी बार 2012 और 13 में एलेस्टेयर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम से हारी थी. उसके बाद से अपनी मेजबानी में भारत ने 50 में से 39 टेस्ट जीते हैं.

इस जीत के साथ ही भारत ने इंग्लैंड की आक्रामक खेल की ‘बैजबॉल’ शैली को भी नाकाम साबित कर दिया. पिछले दो साल से इंग्लैंड की जीत का मंत्र साबित हुई इस शैली की अब काफी आलोचना हो रही है. ब्रेंडन मैकुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद से हर हालात में आक्रामक खेल की इंग्लैंड की रणनीति को ‘बैजबॉल’ कहा जाता है. भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है और इसकी सूत्रधार भारत की युवा ब्रिगेड रही.

निजी कारणों से श्रृंखला से बाहर विराट कोहली और चोटिल केएल राहुल के बिना भारत ने श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद लगातार तीन जीत दर्ज की. भारत के युवा खिलाड़ियों सरफराज खान, जुरेल और तेज गेंदबाज आकाश दीप ने मौके को बखूबी भुनाया. जुरेल ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी में नाबाद 39 रन बनाये.

भारत ने 2012 से अब तक घरेलू मैदान पर एक भी सीरीज नहीं हारी है. और यह लगातार उसकी 17वी सीरीज है.

वर्ष दौरासीरीजड्रॉजीता
2012-13ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा4-00भारत
2013-14वेस्टइंडीज भारत में2-0 0भारत
2015-16साउथ अफ्रीका का भारत दौरा3-01भारत
2016-17न्यूजीलैंड का भारत दौरा3-00भारत
2016- 17इंग्लैंड का भारत दौरा4-01भारत
2016- 17बांग्लादेश का भारत दौरा2-00भारत
2016- 17ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा2-11भारत
2017- 18श्रीलका का भारत दौरा1-02भारत
2018अफगानिस्तान का भारत दौरा1-00भारत
2018-19वेस्टइंडीज का भारत दौरा2-00भारत
2019-20साउथ अफ्रीका का भारत दौरा3-00भारत
2019-20वेस्टइंडीज का भारत दौरा1-00भारत
2019-20बांग्लादेश का भारत दौरा2-00भारत
2020-21इंग्लैंड का भारत दौरा3-11भारत
2021-22न्यूजीलैंड का भारत दौरा1-01भारत
2022-23श्रीलंका का भारत दौरा2-00भारत
2023-24इंग्लैंड का भारत दौरा3-1बाकीभारत
यह भी पढ़ें : भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, सीरीज पर बनाई 3-1 से अजेय बढ़त

रांची : अपनी सरजमीं पर बादशाहत एक बार फिर साबित करते हुए भारतीय टीम ने ‘बैजबॉल’ को बेअसर साबित कर दिया और चौथे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को चौथे ही दिन पांच विकेट से हराकर अपनी मेजबानी में लगातार 17वीं श्रृंखला जीत ली. जीत के लिये 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन से आगे खेलना शुरू किया था

पांच विकेट गिरने के बाद अंत में शुभमन गिल (नाबाद 52) और ध्रुव जुरेल (नाबाद 39) ने 72 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया. भारत ने श्रृंखला में 3-1 की विजयी बढत बना ली जबकि पांचवां और आखिरी मैच सात मार्च से धर्मशाला में खेला जायेगा. भारतीय टीम अपनी धरती पर आखिरी बार 2012 और 13 में एलेस्टेयर कुक की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम से हारी थी. उसके बाद से अपनी मेजबानी में भारत ने 50 में से 39 टेस्ट जीते हैं.

इस जीत के साथ ही भारत ने इंग्लैंड की आक्रामक खेल की ‘बैजबॉल’ शैली को भी नाकाम साबित कर दिया. पिछले दो साल से इंग्लैंड की जीत का मंत्र साबित हुई इस शैली की अब काफी आलोचना हो रही है. ब्रेंडन मैकुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद से हर हालात में आक्रामक खेल की इंग्लैंड की रणनीति को ‘बैजबॉल’ कहा जाता है. भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है और इसकी सूत्रधार भारत की युवा ब्रिगेड रही.

निजी कारणों से श्रृंखला से बाहर विराट कोहली और चोटिल केएल राहुल के बिना भारत ने श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद में पहले टेस्ट में मिली हार के बाद लगातार तीन जीत दर्ज की. भारत के युवा खिलाड़ियों सरफराज खान, जुरेल और तेज गेंदबाज आकाश दीप ने मौके को बखूबी भुनाया. जुरेल ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 90 और दूसरी में नाबाद 39 रन बनाये.

भारत ने 2012 से अब तक घरेलू मैदान पर एक भी सीरीज नहीं हारी है. और यह लगातार उसकी 17वी सीरीज है.

वर्ष दौरासीरीजड्रॉजीता
2012-13ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा4-00भारत
2013-14वेस्टइंडीज भारत में2-0 0भारत
2015-16साउथ अफ्रीका का भारत दौरा3-01भारत
2016-17न्यूजीलैंड का भारत दौरा3-00भारत
2016- 17इंग्लैंड का भारत दौरा4-01भारत
2016- 17बांग्लादेश का भारत दौरा2-00भारत
2016- 17ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा2-11भारत
2017- 18श्रीलका का भारत दौरा1-02भारत
2018अफगानिस्तान का भारत दौरा1-00भारत
2018-19वेस्टइंडीज का भारत दौरा2-00भारत
2019-20साउथ अफ्रीका का भारत दौरा3-00भारत
2019-20वेस्टइंडीज का भारत दौरा1-00भारत
2019-20बांग्लादेश का भारत दौरा2-00भारत
2020-21इंग्लैंड का भारत दौरा3-11भारत
2021-22न्यूजीलैंड का भारत दौरा1-01भारत
2022-23श्रीलंका का भारत दौरा2-00भारत
2023-24इंग्लैंड का भारत दौरा3-1बाकीभारत
यह भी पढ़ें : भारत ने चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से रौंदा, सीरीज पर बनाई 3-1 से अजेय बढ़त
Last Updated : Feb 26, 2024, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.