ETV Bharat / sports

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, यह स्टार खिलाड़ी भारत के खिलाफ बची हुई सीरीज से हुआ बाहर - भारत बनाम इंग्लैंड

भारत को इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. लेकिन, इंग्लैंड को अब एक बड़ा झटका लगा है. चोट के कारण इंग्लैंड का मुख्य स्पिनर भारत के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गया है. पढ़ें पूरी खबर.

jack leach
जैक लीच
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 11, 2024, 3:46 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 7:43 PM IST

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही मौजूदा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. लेकिन, इससे पहले इंग्लैंड को एक बड़ी झटका लगा है. इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर जैक लीच चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

जैक लीच पूरी सीरीज से बाहर
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार, 11 फरवरी को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जैक लीच बाएं घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ शेष तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड के मुख्य स्पिनर जैक लीच बाएं घुटने की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. लीच को हैदराबाद में इंग्लैंड की पहली टेस्ट जीत के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण वो विशाखापट्टनम में आयोजित हुए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.

अबू धाबी से लौटेंगे घर
ईसीबी के बयान में कहा गया है, वह अगले 24 घंटों में अबू धाबी से घर के लिए उड़ान भरेंगे, जहां इंग्लैंड की टीम गुरुवार, 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले रुकी हुई है. इसके बाद लीच अपने रिहैब के संबंध में इंग्लैंड और समरसेट मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे'.

रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं
ईसीबी ने यह भी घोषणा कि है कि लीच के रिप्लेसमेंट को नहीं बुलाया जाएगा. हालांकि, टीम में एक मजबूत स्पिन दल है, जिसमें रेहान अहमद, टॉम हार्टले और शोएब बशीर शामिल हैं, जो रूट भी पार्ट टाइम विकल्प हैं, जिन्होंने पिछले पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी.

सीरीज 1-1 से बराबर
जानकारी के लिए बता दें कि, तीसरे टेस्ट से पहले सीरीज 1-1 से बराबर है. इंग्लैंड ने हैदराबाद में 28 रन की रोमांचक जीत के साथ शुरुआती टेस्ट में जीत दर्ज की थी, लेकिन भारत ने विशाखापट्टनम में 106 रन की धमाकेदार जीत के साथ शानदार वापसी की.

ये भी पढ़ें :-

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही मौजूदा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. लेकिन, इससे पहले इंग्लैंड को एक बड़ी झटका लगा है. इंग्लैंड के प्रमुख स्पिनर जैक लीच चोट के कारण पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.

जैक लीच पूरी सीरीज से बाहर
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार, 11 फरवरी को एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जैक लीच बाएं घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ शेष तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड के मुख्य स्पिनर जैक लीच बाएं घुटने की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. लीच को हैदराबाद में इंग्लैंड की पहली टेस्ट जीत के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण वो विशाखापट्टनम में आयोजित हुए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.

अबू धाबी से लौटेंगे घर
ईसीबी के बयान में कहा गया है, वह अगले 24 घंटों में अबू धाबी से घर के लिए उड़ान भरेंगे, जहां इंग्लैंड की टीम गुरुवार, 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले रुकी हुई है. इसके बाद लीच अपने रिहैब के संबंध में इंग्लैंड और समरसेट मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे'.

रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं
ईसीबी ने यह भी घोषणा कि है कि लीच के रिप्लेसमेंट को नहीं बुलाया जाएगा. हालांकि, टीम में एक मजबूत स्पिन दल है, जिसमें रेहान अहमद, टॉम हार्टले और शोएब बशीर शामिल हैं, जो रूट भी पार्ट टाइम विकल्प हैं, जिन्होंने पिछले पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी.

सीरीज 1-1 से बराबर
जानकारी के लिए बता दें कि, तीसरे टेस्ट से पहले सीरीज 1-1 से बराबर है. इंग्लैंड ने हैदराबाद में 28 रन की रोमांचक जीत के साथ शुरुआती टेस्ट में जीत दर्ज की थी, लेकिन भारत ने विशाखापट्टनम में 106 रन की धमाकेदार जीत के साथ शानदार वापसी की.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Feb 11, 2024, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.