धर्मशाला: रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को एक यादगार उपलब्धि दर्ज की है. वो टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं. दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में 5 मैचों की सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में मैदान पर उतरते ही वह ऐसा करने वाले 14वें भारतीय क्रिकेटर बन गए. अश्विन के अलवा ये इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो का भी 100 वां टेस्ट मैच है.
अश्विन के 100 टेस्ट मैच पूरे होने की इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए उन्हें एक स्पेशल कैप दी गई. इस भेंट की गई कैप पर 100 लिखा हुआ है. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में पांचवें और अंतिम टेस्ट से पहले पत्नी पृथ्वी अश्विन और दो बेटियों की मौजूदगी में अश्विन को स्पेशल कैप सौंपी. ये अश्विन के लिए एक शानदार पल है.
अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला के पहले चार टेस्ट मुकाबलों के दौरान पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वह श्रीलंका के महान मुथैया मुरलीधरन के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए. इसके साथ ही उन्होंने किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक पांच विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले की बराबरी कर ली. मौजूदा सीरीज में अश्विन ने चार मैचों में 30.41 की गेंदबाजी औसत और 46.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 17 विकेट लिए हैं.
भारत के लिए कई मैच जीतने वाले चैंपियन गेंदबाज अश्विन कैप प्राप्त करते समय भावुक दिखे, जबकि उनकी टीम के साथियों और सहयोगी स्टाफ ने तमिलनाडु के इस खिलाड़ी की सराहना की है.