ETV Bharat / sports

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, कुंबले को पीछे छोड़कर हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान - IND vs ENG 5th test

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज अश्विन ने अपने 100वें टेस्टे में बड़ा मुकाम हासिल किया है. वो अपने 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Ravichandran Ashwin
रविचंद्रन अश्विन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 1:01 PM IST

धर्मशाला: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने 100 टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में फाइव विकेट हॉल हासिल कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को भी पछाड़ते हुए इतिहास रच दिया है. अब अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने बेन डकेट (2), जैक क्रॉली (0), ओली पोप (19), बेन स्टोक्स (2) और बेन फोक्स (8) को पवेलियन भेज अपने 5 विकेट पूरे किए.

अश्विन ने अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
भारत के लिए अनिल कुंबले ने 35 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है. अब अश्विन ने अपना 36वां फाइव विकेट हॉल लेकर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. अश्विन अब सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. अब वो सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड के रिचर्ड हार्डली के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

दिग्गजों के क्लब में हुए अश्विन शामिल
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका मुथैया मुरलीधर 67 फाइव विकेट हॉल के साथ नंबर 1 पर बने हुए हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न 37 फाइव विकेट हॉल के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. अश्विन अभी क्रिकेट खेल रहे हैं और एक्टिव प्लेयर है. ऐसे में उनके पास रिचर्ड हार्डली को पछाड़कर आने वाले मैचों में शेन वॉर्न से भी आगे निकलने का मौका होगा.

100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
रविचंद्रन अश्विन अपने 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और रविचंद्रन अश्विन ने ली हैं. इन दोनों के नाम पर 9-9 विकेट दर्ज हैं. अश्विन मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप में नंबर 1 पर पहुंच गए हैं. अगर वो इस मैच में एक विकट और लेते हैं तो वो मुरलीधरन को भी पीछे छोड़ देंगे.

इसके साथ ही अश्विन विश्व के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू और 100वें मैच में फाइव विकेट हॉल हासिल किया है.

ये खबर भी पढ़ें : तीसरे दिन धर्मशाला टेस्ट से क्यों बाहर हुए रोहित शर्मा, असली वजह आई सामने

धर्मशाला: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने 100 टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में फाइव विकेट हॉल हासिल कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को भी पछाड़ते हुए इतिहास रच दिया है. अब अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने बेन डकेट (2), जैक क्रॉली (0), ओली पोप (19), बेन स्टोक्स (2) और बेन फोक्स (8) को पवेलियन भेज अपने 5 विकेट पूरे किए.

अश्विन ने अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे
भारत के लिए अनिल कुंबले ने 35 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है. अब अश्विन ने अपना 36वां फाइव विकेट हॉल लेकर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. अश्विन अब सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वो सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. अब वो सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड के रिचर्ड हार्डली के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

दिग्गजों के क्लब में हुए अश्विन शामिल
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो श्रीलंका मुथैया मुरलीधर 67 फाइव विकेट हॉल के साथ नंबर 1 पर बने हुए हैं. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न 37 फाइव विकेट हॉल के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं. अश्विन अभी क्रिकेट खेल रहे हैं और एक्टिव प्लेयर है. ऐसे में उनके पास रिचर्ड हार्डली को पछाड़कर आने वाले मैचों में शेन वॉर्न से भी आगे निकलने का मौका होगा.

100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
रविचंद्रन अश्विन अपने 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और रविचंद्रन अश्विन ने ली हैं. इन दोनों के नाम पर 9-9 विकेट दर्ज हैं. अश्विन मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप में नंबर 1 पर पहुंच गए हैं. अगर वो इस मैच में एक विकट और लेते हैं तो वो मुरलीधरन को भी पीछे छोड़ देंगे.

इसके साथ ही अश्विन विश्व के ऐसे पहले गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू और 100वें मैच में फाइव विकेट हॉल हासिल किया है.

ये खबर भी पढ़ें : तीसरे दिन धर्मशाला टेस्ट से क्यों बाहर हुए रोहित शर्मा, असली वजह आई सामने
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.