ETV Bharat / sports

भारत ने लंच ब्रेक तक बनाए 1 विकेट पर 264 रन, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने जड़े शतक - IND vs ENG 5th Test

रोहित शर्मा की कप्तानी में पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया इंग्लैंड से धर्मशाला में भिड़ रही है. इस मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन भारतीय बल्लेबाजों का कब्जा रहा है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपने-अपने शतक पूरे किए.

Shubman Gill and Rohit Sharma
शुभमन गिल और रोहित शर्मा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 8, 2024, 11:34 AM IST

Updated : Mar 8, 2024, 11:52 AM IST

धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है. भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले दिन के स्कोर 30 ओवर में 1 विकेट पर 135 रनों से आगे खेलना शुरु किया. इन दोनों धमाकेादार बल्लेबाजी करते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए और मिलकर लंच ब्रेक तक टीम का स्कोर 60 ओवर में 1 विकेट पर 264 रनों तक पहुंचा दिया है. इस समय रोहित शर्मा 102 और शुभमन गिल 101 रनों के निजी स्कोर पर क्रीज पर बने हुए हैं. इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारत की टीम ने इंग्लैंड पर इस समय 46 रनों की लीड हासिल कर ली है.

शुभमन गिल ने जड़ा शतक
इस मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत में शुभमन गिल 26 रनों पर पल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए. उन्होंने क्रीज पर आने के बाद कुछ समय लिया और फिर अपना आक्रामक खेल दिखाना शुरू कर दिया. गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने ने 76.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 64 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान गिल के बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के भी निकले. इसके बाद गिल ने 137 गेंदों में 73.0 की स्ट्राइक रेट के साथ अपने 100 रन पूरे किए. उन्होंने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. ये गिल के टेस्ट करियर का चौथा शतक है.

रोहित शर्मा ने लगाया शतक
रोहित शर्मा ने दूसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत 52 रनों के निजी स्कोर से की थी. रोहित ने इसके बाद संभलकर बल्लेबाजी की और आक्रामक खेल दिखा रहे शुभमन गिल को ज्यादा खेलने का मौका दिया. इसके बाद रोहित ने भी हाथ खोले और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया. ये उनके टेस्ट करियर का 12वां शतक है. उन्होंने 154 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों के साथ अपने 100 रन पूरे किए.

दूसरे दिन के पहले सेशन पर रहा भारत का कब्जा
इस मैच के दूसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा है. भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और स्कोरबोर्ड को लगातार आगे बढ़ाया तो वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजी बेअसर नजर आए और वो विकेट लेते के लिए भी तरह गए. भारत ने पहले सेशन में कोई भी विकेट नहीं गंवाया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने पूरी तरह इस सेशन पर अपना कब्जा किया.

ये खबर भी पढ़ें : रोहित-यशस्वी के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने स्टंप तक बनाए 135 रन, कुलदीप ने लिए 5 विकेट

धर्मशाला: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में 5वें टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है. भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले दिन के स्कोर 30 ओवर में 1 विकेट पर 135 रनों से आगे खेलना शुरु किया. इन दोनों धमाकेादार बल्लेबाजी करते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए और मिलकर लंच ब्रेक तक टीम का स्कोर 60 ओवर में 1 विकेट पर 264 रनों तक पहुंचा दिया है. इस समय रोहित शर्मा 102 और शुभमन गिल 101 रनों के निजी स्कोर पर क्रीज पर बने हुए हैं. इस मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 218 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारत की टीम ने इंग्लैंड पर इस समय 46 रनों की लीड हासिल कर ली है.

शुभमन गिल ने जड़ा शतक
इस मैच के दूसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत में शुभमन गिल 26 रनों पर पल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए. उन्होंने क्रीज पर आने के बाद कुछ समय लिया और फिर अपना आक्रामक खेल दिखाना शुरू कर दिया. गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने ने 76.92 की स्ट्राइक रेट के साथ 64 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान गिल के बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के भी निकले. इसके बाद गिल ने 137 गेंदों में 73.0 की स्ट्राइक रेट के साथ अपने 100 रन पूरे किए. उन्होंने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. इस पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. ये गिल के टेस्ट करियर का चौथा शतक है.

रोहित शर्मा ने लगाया शतक
रोहित शर्मा ने दूसरे दिन के पहले सेशन की शुरुआत 52 रनों के निजी स्कोर से की थी. रोहित ने इसके बाद संभलकर बल्लेबाजी की और आक्रामक खेल दिखा रहे शुभमन गिल को ज्यादा खेलने का मौका दिया. इसके बाद रोहित ने भी हाथ खोले और बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया. ये उनके टेस्ट करियर का 12वां शतक है. उन्होंने 154 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों के साथ अपने 100 रन पूरे किए.

दूसरे दिन के पहले सेशन पर रहा भारत का कब्जा
इस मैच के दूसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से भारत के नाम रहा है. भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और स्कोरबोर्ड को लगातार आगे बढ़ाया तो वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजी बेअसर नजर आए और वो विकेट लेते के लिए भी तरह गए. भारत ने पहले सेशन में कोई भी विकेट नहीं गंवाया है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने पूरी तरह इस सेशन पर अपना कब्जा किया.

ये खबर भी पढ़ें : रोहित-यशस्वी के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने स्टंप तक बनाए 135 रन, कुलदीप ने लिए 5 विकेट
Last Updated : Mar 8, 2024, 11:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.