धर्मशाला: इंग्लैंड ने धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन लंच ब्रेक तक 25.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं. इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी (218) के जवाब में भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाए, जिसकी चलते टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 259 रनों की लीड हासिल की. लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 103 रन बनाकर भारत की टीम को 156 रन कर दिया है.
तीसरा दिन (पहला सेशन) : भारत ने पहले सेशन की शुरुआत बल्लेबाजी से की. टीम इंडिया के लिए शुरुआत कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन के स्कोर 473 से आगे की. इंग्लैंड ने इस सेशन के शुरुआत में ही 2 विकेट हासिल कर लिए तो वहीं भारत केवल 4 रन ही जोड़ पाया है. ऐसे में भारत इस सेशन में पिछड़ा हुआ नजर आ रहा था. लेकिन जब इंग्लैंड भारत की 259 रनों की लीड के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई तो, टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जल्द ही 5 विकेट लेकर इस सेशन पर अपना दबदबा बना लिया. इसके साथ ही इंडिया ने इंग्लैंड से ये सेशन पूरी तरह जीत लिया.
अश्विन ने चटकाए 3 विकेट
भारत के लिए 4 विकेट अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने हासिल किए. अश्विन ने सबसे पहले इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर 2 रन के निजी स्कोर पर बेन डकेट को बोल्ड कर दिया. इसके बाद उन्होंने छठे ओवर की तीसरी गेंद पर जैक क्रॉली को शून्य के स्कोर पर सरफराज खान के हाथों कैच आउट कराया. अश्विन ने तीसरा विकेट 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिया. उन्होंने ओली पोप को 19 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को 2 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर चौथा विकेट हासिल किया. अश्विन के अलावा कुलदीप यादव ने भी 1 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को 39 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.