नई दिल्ली: इंग्लैंड की टीम ने भारत के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पांचवे टेस्ट के लिए अपनी प्लेंइंग 11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने अपने टीम में एक बदलवा किया है. उन्होंने ओली रॉबिन्सन को पांचवे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाया है और उनकी जगह पर टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया गया है.
वुड अपनी तेज रफ्तार के लिए जाने जाते हैं. उनसे निपटना भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. मार्क वुड ने इस 5 मैचों की सीरीज में अब तक 2 मैच खेले हैं. उन्हें हैदराबाद और राजकोट में खेलने का मौका मिला था. उन्होंने 55.5 की औसत से 4 विकेट लेने अपने नाम किए हैं.
इसके अलावा इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई और बदलाव नहीं किया है. टीम में बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स बतौर बल्लेबाज नजर आने वाले हैं तो वहीं, इंग्लैंड जेम्स एंडरसन और मार्क वुड के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण लेकर उतरने वाला है.
टीम में दो स्पिनर्स को शामिल किया गया है, जिसमें टॉम हार्टले और शोएब बशीर शामिल हैं. इसके अलावा बेन फोक्स टीम में विकेटकीपर की भूमिका निभाने वाले हैं. इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को हैदराबाद में 28 रनों से हराया था. इसके बाद बाकी तीनों मैच भारत ने जीते हैं. इस सीरीज में भारत 3-1 से अजेय हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
- बेन डकेट
- जैक क्रॉली
- ओली पोप
- जो रूट
- जॉनी बेयरस्टो
- बेन स्टोक्स (कप्तान)
- बेन फोक्स
- टॉम हार्टले
- शोएब बशीर
- मार्क वुड
- जेम्स एंडरसन