नई दिल्ली: भारतीय गेंदबाजों ने धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में 57.4 ओवर में 218 रनों पर ढेर कर दिया. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5 विकेट और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट अपने नाम किया. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 79 रन जैक क्रॉली ने बनाए.
तीसरे सेशन की शुरुआत में ही ढेर हुई इंग्लैंड
इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पारी की शुरुआत की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. इसके बाद इंग्लैंड के लिए कोई और साझेदारी नहीं हो पाई और नियमित अंतराल में इंग्लैंड की टीम के विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 27, ओली पोप ने 11, जो रूट ने 26, जॉनी बेयरस्टो ने 29, बेन स्टोक्स ने शून्य,बेन फोक्स ने 24, टॉम हार्टले ने 6, शोएब बशीर ने 11, मार्क वुड ने शून्य और जेम्स एंडरसन भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए.
इस मैच के पहले दिन का पहला सेशन भारत और इंग्लैंड की टीम ने शेयर किया. भारत के 2 विकेट लिए तो वहीं, इंग्लैंड ने 100 रन बनाए. इसके बाद भारत ने दूसरे सेशन पर कब्जा किया और कुल 6 विकेट चटकाए जबिक इंग्लैंड की टीम सिर्फ 94 रन ही जोड़ पाई. तीसरे सेशन की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम ने 24 रन जोड़े और भारत ने 2 विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया.