ETV Bharat / sports

विक्रम राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोली बड़ी बात, रांची की पिच को लेकर दिया करारा जवाब

इंडियन क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ रांची टेस्ट मैच से पहले प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रजत पाटीदार और पिच के बारे में बड़ी बात कही है. पढ़िए पूरी खबर...

Vikram Rathour
विक्रम राठौड़
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 4:13 PM IST

Updated : Feb 22, 2024, 5:11 PM IST

नई दिल्ली: भारत और इग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से होने वाला है. इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भारत की ओर से प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रांची की पिच को लेकर हो रही बातों के ऊपर भी खुल कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने रांची की पिच को लेकर कहा है कि भारत में मैच हो और यहां पर पिच की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता है.

दरअसल इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों को मैच से पहले ही पिच देखकर परेशानी होने लगी है. टीम के बल्लेबाज ऑली पोप ने पिच को बिल्कुल सूखी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने पिच पर पड़ी दरारों की ओर इशारा करते हुए टर्न की भी बात कही थी. इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि मैंने इससे पहले कभी ऐसी पिच नहीं देखी है. मुझे इस पिच का कोई अंदाजा नहीं है कि ये कैसी खेलेगी. इस पिच पर घास नहीं हैं और कापी दरारें हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों के इन बयान के बाद से ही पिच चर्चा का विषय बन गई है.

विक्रम राठौड़ ने पिच को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की और कहा कि, 'जब आप भारत में टेस्ट मैच खेलोगे तो पिच पर सवाल उठान आम बात है. मैं मनाता हूं कि ये पिच सूखी है और टर्न भी इस पर होगा लेकिन ये पिच वैसी ही है जैसी पिच भारत में होतीं हैं. इस पिच पर गेंद कब और कितना टर्न करेगा इसके बारे में कोई अनुमान नहीं लगा सकता हूं. लेकिन हमारी टीम हर हालत में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

राठौड़ से रजत पाटीदार को चौथ मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर भी सवाल किया गया. उन्होंने जबाव देते हुए कहा कि रजत की जगह पर किसी भी तरह का खतरा नहीं है. पाटीदार के खराब फॉर्म को लेकर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी के अगर कुछ मैचों में रन नहीं आते तो इसका मतलब ये नहीं की वो फॉर्म में नहीं है या उसमें टेलेंट नहीं है. हमें उनकी प्रतिभा पर पूरा भरोसा है.

रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह पर आकाश दीप को डब्यू करने को लेकर विक्रम राठौड़ ने कोई भी हिंट नहीं दिया है. लेकिन उनके भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू करने के चांस काफी ज्यादा हैं.

ये खबर भी पढ़ें: बेन स्टोक्स का रांची टेस्ट से पहले बड़ा बयान, कहा- मैंने ऐसी पिच पहले कभी नहीं देखी

नई दिल्ली: भारत और इग्लैंड के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से होने वाला है. इससे पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भारत की ओर से प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रांची की पिच को लेकर हो रही बातों के ऊपर भी खुल कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने रांची की पिच को लेकर कहा है कि भारत में मैच हो और यहां पर पिच की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता है.

दरअसल इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों को मैच से पहले ही पिच देखकर परेशानी होने लगी है. टीम के बल्लेबाज ऑली पोप ने पिच को बिल्कुल सूखी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने पिच पर पड़ी दरारों की ओर इशारा करते हुए टर्न की भी बात कही थी. इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि मैंने इससे पहले कभी ऐसी पिच नहीं देखी है. मुझे इस पिच का कोई अंदाजा नहीं है कि ये कैसी खेलेगी. इस पिच पर घास नहीं हैं और कापी दरारें हैं. इंग्लैंड के खिलाड़ियों के इन बयान के बाद से ही पिच चर्चा का विषय बन गई है.

विक्रम राठौड़ ने पिच को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की और कहा कि, 'जब आप भारत में टेस्ट मैच खेलोगे तो पिच पर सवाल उठान आम बात है. मैं मनाता हूं कि ये पिच सूखी है और टर्न भी इस पर होगा लेकिन ये पिच वैसी ही है जैसी पिच भारत में होतीं हैं. इस पिच पर गेंद कब और कितना टर्न करेगा इसके बारे में कोई अनुमान नहीं लगा सकता हूं. लेकिन हमारी टीम हर हालत में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

राठौड़ से रजत पाटीदार को चौथ मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर भी सवाल किया गया. उन्होंने जबाव देते हुए कहा कि रजत की जगह पर किसी भी तरह का खतरा नहीं है. पाटीदार के खराब फॉर्म को लेकर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी के अगर कुछ मैचों में रन नहीं आते तो इसका मतलब ये नहीं की वो फॉर्म में नहीं है या उसमें टेलेंट नहीं है. हमें उनकी प्रतिभा पर पूरा भरोसा है.

रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह पर आकाश दीप को डब्यू करने को लेकर विक्रम राठौड़ ने कोई भी हिंट नहीं दिया है. लेकिन उनके भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू करने के चांस काफी ज्यादा हैं.

ये खबर भी पढ़ें: बेन स्टोक्स का रांची टेस्ट से पहले बड़ा बयान, कहा- मैंने ऐसी पिच पहले कभी नहीं देखी
Last Updated : Feb 22, 2024, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.