नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जाएगा. 23 फरवरी से खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम 20 फरवरी को रांची पहुंचेंगी. लेकिन इस मुकाबले के लिए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. बुमराह ने अब तक तीनों टेस्ट मैच खेले हैं. विशाखापत्तनम टेस्ट में उनको 9 विकेट के शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया था. इससे पहले उन्होंने हैदराबाद टेस्ट में 6 विकेट अपने नाम किए थे.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह सोमवार को ही आराम के लिए अपने घर की उड़ान भरेंगे. बुमराह को आराम देनें का फैसला भारतीय टीम के कार्यभार प्रबंधन का भी हिस्सा है. उनको राजकोट टेस्ट में आराम दिया जाना था लेकिन फिर यह फैसला पलट दिया गया था. अब उम्मीद है कि उनको चौथे टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है. विशाखापत्तनम में खेले गए टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी आराम दिया गया था. उसके बाद तीसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में सिराज ने 4 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया.
अब देखना यह महत्वपूर्ण है कि अगर जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में शामिल नहीं होते हैं तो उनकी जगह टीम मैनेजमेंट किसको प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाता है. मुकेश कुमार को रणजी ट्रॉफी मुकाबले के लिए रिलीज कर दिया गया था. क्या वह दोबारा टीम में वापस लौटेंगे या फिर पहली बार टीम में शामिल किए गए आकाशदीप अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे.
फिलहाल भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. रांची में अगर जीत मिलती है तो भारत सीरीज पर कब्जा कर लेगा. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद विशाखापत्तनम और राजकोट में भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा है.