ETV Bharat / sports

इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 का किया ऐलान, रेहान अहमद और मार्क वुड बाहर - भारत बनाम इंग्लैंड

भारत बनाम इंग्लैंड बीच खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. टीम में दो बदलाव किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर......

इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 22, 2024, 2:33 PM IST

नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में शुक्रवार से खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है. जबकि भारतीय टीम टॉस के बाद प्लेइंग-11 की घोषणा करेगी. भारत के खिलाफ चौथे मुकाबले के लिए इंंग्लैंड क्रिकेट टीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं. रेहान अहमद और मार्कवुड को चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है.

इंग्लैंड ने स्पिनर रेहान अहमद की जगह टीम मे शोएब बशीर को वापस फिर से ले लिया है. बशीर को विशाखापत्तनम टेस्ट के बाद राजकोट में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी. अब फिर से उनकी वापसी हो गई है. वहीं तेज गेंदबाज मार्कवुड की जगह ओली रोबिंसन को टीम में शामिल किया गया है. जबकि जेम्स एंडरसन चौथा मुकाबला खेलते नजर आएंगे.

इसके अलावा इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. चौथे टेस्ट में इंग्लैंड पिछले मुकाबले की तरह तीन स्पिन गेंदबाज और दो तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतरेगी. इस मैच में उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं. उसके लिए उन्होंने जमकर अभ्यास भी किया है. और उनके गेंदबाजी करने की खबरों का मैकुलम ने भी समर्थन किया था.

बता दें स्टोक्स ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं वह लगातार गेंदबाजी करते थे. लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने गेंदबाजी नही की है. अगर वह गेंदबाजी करते हैं तो भारत को तीन-तीन तेज गेंदबाजो का सामना करना पडेगा.

भारतीय टीम से भी जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. वह रांची टेस्ट खेलते नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह या तो आकाशदीप का डेब्यू हो सकता है या फिर मुकेश कुमार की टीम में वापसी हो सकती है. केएल राहुल चौथे टेस्ट के लिए इंजरी के चलते फिर से उपलब्ध नहीं हो सके उनकी जगह या तो रजत पाटिदार को फिर से मौका दिया जा सकता है या फिर देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू हो सकता है.

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान से हारने के बाद वानिंदु हसरंगा ने अंपायर पर निकाली भड़ास, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला रांची में शुक्रवार से खेला जाएगा. इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है. जबकि भारतीय टीम टॉस के बाद प्लेइंग-11 की घोषणा करेगी. भारत के खिलाफ चौथे मुकाबले के लिए इंंग्लैंड क्रिकेट टीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं. रेहान अहमद और मार्कवुड को चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है.

इंग्लैंड ने स्पिनर रेहान अहमद की जगह टीम मे शोएब बशीर को वापस फिर से ले लिया है. बशीर को विशाखापत्तनम टेस्ट के बाद राजकोट में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी. अब फिर से उनकी वापसी हो गई है. वहीं तेज गेंदबाज मार्कवुड की जगह ओली रोबिंसन को टीम में शामिल किया गया है. जबकि जेम्स एंडरसन चौथा मुकाबला खेलते नजर आएंगे.

इसके अलावा इंग्लैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. चौथे टेस्ट में इंग्लैंड पिछले मुकाबले की तरह तीन स्पिन गेंदबाज और दो तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतरेगी. इस मैच में उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं. उसके लिए उन्होंने जमकर अभ्यास भी किया है. और उनके गेंदबाजी करने की खबरों का मैकुलम ने भी समर्थन किया था.

बता दें स्टोक्स ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं वह लगातार गेंदबाजी करते थे. लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने गेंदबाजी नही की है. अगर वह गेंदबाजी करते हैं तो भारत को तीन-तीन तेज गेंदबाजो का सामना करना पडेगा.

भारतीय टीम से भी जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. वह रांची टेस्ट खेलते नजर नहीं आएंगे. उनकी जगह या तो आकाशदीप का डेब्यू हो सकता है या फिर मुकेश कुमार की टीम में वापसी हो सकती है. केएल राहुल चौथे टेस्ट के लिए इंजरी के चलते फिर से उपलब्ध नहीं हो सके उनकी जगह या तो रजत पाटिदार को फिर से मौका दिया जा सकता है या फिर देवदत्त पडिक्कल का डेब्यू हो सकता है.

यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान से हारने के बाद वानिंदु हसरंगा ने अंपायर पर निकाली भड़ास, जानिए पूरा मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.