रांची : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने मुकाबले के दूसरे दिन चायकाल तक 131 रन बना लिए है. हालांकि, भारतीय टीम ने इसके लिए अपने महत्वपूर्ण चार विकेट भी खोए हैं. इससे पहले इंग्लैंड की टीम 353 पर ऑलआउट हो गई थी. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने नाबाद 222 रन की पारी खेली.
इंग्लैंड के 352 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट जल्दी गंवा दिया. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा 9 गेंदों में 2 रन बनाकर जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे. उसके बाद गिल और जायसवाल ने भारते के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की. हालांकि, गिल 38 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. पिछली चार पारियों में फ्लॉप चल रहे रजत पाटिदार भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 17 रन बनाकर आउट हुए. पिछले मैच में शतक लगाने वाले रविंद्र जडेजा भी 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए.
फिलहाल जायसवाल और सरफराज खान बल्लेबाजी कर रहे हैं. जायसवाल चायकाल तक 52 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं जिन्होंने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक लगाया. इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर ने 3 और ओली रोबिंसन ने एक विकेट झटका.