रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आकाश दीप ने अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू कर लिया है. आकाश का टेस्ट डेब्यू रांची के जेएसएसीए स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है. आकाशदीप को अपनी टेस्ट कैप इंडियन क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ से मिली, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
आकाश को मिलते-मिलते रह गया पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट
आकाश दीप को इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट मिलते मिलते रह गया. दरअसल उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड कर दिया था. इसके बाद वो जश्न मनाते हुए भी नजर आए. लेकिन अंपायर ने उनकी बॉल को नो बॉल करार दे दिया. इसके साथ ही उन्हें अपना डेब्यू विकेट लेने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा.
आकाश के जीवन से जुड़ी अहम बातें
आकाश दीप बिहार के रहने वाले हैं. आकाश के पिता रामजी सिंह शारीरिक शिक्षक और वो अपने बेटे को क्रिकेट खेलने नहीं देना चाहते थे. इसके बावजूद आकाश ने पिता की सरकारी नौकरी करने वाली बात को ना मानते हुए क्रिकेट खेलना शुरू किया. उन्होंने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पर बैन लगने के बाद बंगाल का रुख किया और बंगाल की ओर से कड़ी मेहनत के बाद घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया. घरेलू क्रिकेट में अपनी चमक बिखेरने के बाद उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है.
आकाश ने 29 फर्स्ट क्लास मैच में 23.18 की औसत से 103 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके नाम एक मैच में 10 विकेट हासिल करने का कारनामा भी दर्ज हैं. लिस्ट ए के 28 मैचों में वो 42 विकेट और 41 टी20 मैचों 48 विकेट हासिल कर चुके हैं.
इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ हाल ही में उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए थे, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में शामलि किया गया.