राजकोट : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने चायकाल तक 185 रन बना लिए हैं. भारत ने अब तक अपने तीन विकेट गंवाए हैं. भारतीय टीम ने पहले सेशन में तीन विकेट खोकर 93 रन बना लिए थे. यशस्वी जायसवाल 10, शुभमन गिल 0, रजत पाटिदार 5 रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए थे. उसके बाद पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने संभाला. रोहित शर्मा ने चायकाल तक नाबाद 97 और रविंद्र जडेजा ने 68 रन बना लिए हैं.
दूसरा सेशन रहा भारत के नाम
पहले सेशन में 2 विकेट झटकने वाले मार्कवुड दूसरे सेशन में कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. उन्होंने 12 ओवर में 49 रन देकर अब तक 2 विकेट झटके हैं. वहीं, टॉम हार्टले ने भी 17 ओवर में 55 रन देकर 1 विकेट झटका है. जेम्स एंडरसन 11 ओर में 25 रन देकर अभी तक एक विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं. जो रूट ने भी 7 ओवर गेंदबाजी की है.