विशाखापत्तनम : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू हो रहा है. दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से मात दी थी. हैदराबाद टेस्ट में ओली पोप की बेहतरीन 196 रन की शतकीय पारी और टॉम हार्ट्ले की बेहतरीन 7 विकेट की बदौलत इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टॉम हार्टले का यह बेहतरीन टेस्ट डेब्यू था.
विशाखापत्तनम की पिच रिपोर्ट
वाइजैग में पिच की बात करें तो इस मैदान की पिच को बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग माना जाता है. भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए माना जा रहा है कि इस पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलेगी. इस पिच पर जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा वहीं गेंदबाजों को भी मदद मिलनी शुरू हो जाएगी. इस पिच पर अब तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं और बल्लेबाजों का जलवा रहा है.
इस मैदान पर खेले गए दो मैचों में पहले मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 247 रनों से और दूसरे मैच में अफ्रीका को 203 रनों से मात दी थी. इसी मैदान पर मयंक अग्रवाल अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जमा चुके हैं वहीं, रोहित शर्मा ने भी 176 रन की पारी खेली थी. विराट कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान रहते हुए 167 रन की पारी खेली थी. हालांकि, विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से दूसरे मैच में उपलब्ध हीं रहेंगे.
इस पिच पर ऐसा नहीं है कि सिर्फ बल्लेबाजों को मदद मिलती है. विशाखापत्तनम में अब तक दो टेस्ट मैच हुए हैं दोनों में रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8-8 विकेट हासिल की हैं. इंग्लैंड की टीम तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतरने वाली है. उम्मीद है कि इस पिच पर स्पिन गेंदबाज महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.