ETV Bharat / sports

भारत vs इंग्लैंड के बीच कल से शुरू होगी टेस्ट सीरीज की पहली जंग, जानें कौन किस पर भारी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 24, 2024, 9:09 PM IST

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच गुरुवार से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इंग्लैंड टीम पहले ही अपने प्लेइंग 11 की घोषणा कर चुकी है. इंग्लैंड टीम तीन स्पिनरों के साथ उतरने वाली है. पहला टेस्ट मैच गुरुवार को 9.30 से खेला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर....

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच कल गुरुवार से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा भी कर दी है. इंग्लैंड तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरने वाली है. बेन स्टोक की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम भारत मे सीरीज जीतकर 12 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. इंग्लैंड की पेस बेटरी जेम्स एंडरसन को हैदराबाद टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 की अभी घोषणा नहीं हुई है. विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में रजत पाटिदार को शामिल किया जा सकता है. विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम केएस भरत के साथ उतर सकती है उन्होंने हाल ही में शतकीय पारी खेली थी. केएल राहुल विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. उनको टीम में विकेटकीपर के तौर पर नहीं एक बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है.

इंग्लैंड ने 12 साल से भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इसलिए इंग्लैंड को भारत से मुश्कित चुनौती मिलने वाली है जिन तीन स्पिनरों के साथ इंग्लैंड उतरने वाली है वह अच्छे गेंदबाज है लेकिन किसी के भी पास ज्यादा अनुभव नहीं है. जोनी बेयरिस्टो, बेन स्टोक्स, जॉ रूट की बल्लेबाजी इंग्लैंड की तरफ से अहम होगी.

भारतीय टीम भी रविंद्र जडेजा, रविचंद्र अश्विन और अक्षर पटेल समेत तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. वहीं तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पर नजर रहेगी. हालांकि अभी दोनों बल्लेबाज टेस्ट में फॉर्म में नहीं है. टीम को उम्मीद है कि दोनों बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी पारी खेलेंगे.

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पिच रिपोर्ट
हैदराबाद की राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को काफी मदद मिलेगी. यह पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती है, और यह आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर गेंद पहले दिन से ही टर्न लेने लगे. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है क्योंकि क्योंकि चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करना बेहद मुश्किल काम साबित हो सकता है.

इंग्लैंड बनाम भारत हेड टू हेड
भारत-इंग्लैंड के बीच अब तक 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें इंग्लैंड ने 50 मैचों में जीत हासिल की है वहीं, भारत ने 31 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच अब तक 50 मैच ड्रॉ खेले गए हैं.

IND बनाम ENG संभावित प्लेइंग XI

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, मार्क वुड, टॉम हार्टले, जैक लीच

यह भी पढ़ें : इंग्लिश क्रिकेटर 'शोएब बशीर' को मिला भारतीय वीजा, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जताई खुशी

नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच कल गुरुवार से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा भी कर दी है. इंग्लैंड तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरने वाली है. बेन स्टोक की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम भारत मे सीरीज जीतकर 12 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. इंग्लैंड की पेस बेटरी जेम्स एंडरसन को हैदराबाद टेस्ट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 की अभी घोषणा नहीं हुई है. विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में रजत पाटिदार को शामिल किया जा सकता है. विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम केएस भरत के साथ उतर सकती है उन्होंने हाल ही में शतकीय पारी खेली थी. केएल राहुल विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. उनको टीम में विकेटकीपर के तौर पर नहीं एक बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया है.

इंग्लैंड ने 12 साल से भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इसलिए इंग्लैंड को भारत से मुश्कित चुनौती मिलने वाली है जिन तीन स्पिनरों के साथ इंग्लैंड उतरने वाली है वह अच्छे गेंदबाज है लेकिन किसी के भी पास ज्यादा अनुभव नहीं है. जोनी बेयरिस्टो, बेन स्टोक्स, जॉ रूट की बल्लेबाजी इंग्लैंड की तरफ से अहम होगी.

भारतीय टीम भी रविंद्र जडेजा, रविचंद्र अश्विन और अक्षर पटेल समेत तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. वहीं तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को टीम में खेलते हुए नजर आएंगे. युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल पर नजर रहेगी. हालांकि अभी दोनों बल्लेबाज टेस्ट में फॉर्म में नहीं है. टीम को उम्मीद है कि दोनों बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी पारी खेलेंगे.

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पिच रिपोर्ट
हैदराबाद की राजीव गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को काफी मदद मिलेगी. यह पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती है, और यह आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर गेंद पहले दिन से ही टर्न लेने लगे. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है क्योंकि क्योंकि चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करना बेहद मुश्किल काम साबित हो सकता है.

इंग्लैंड बनाम भारत हेड टू हेड
भारत-इंग्लैंड के बीच अब तक 131 टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें इंग्लैंड ने 50 मैचों में जीत हासिल की है वहीं, भारत ने 31 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच अब तक 50 मैच ड्रॉ खेले गए हैं.

IND बनाम ENG संभावित प्लेइंग XI

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, मार्क वुड, टॉम हार्टले, जैक लीच

यह भी पढ़ें : इंग्लिश क्रिकेटर 'शोएब बशीर' को मिला भारतीय वीजा, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जताई खुशी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.