राजकोट: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी कर अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगा दिया है. जायसवाल ने निरंजन शाह स्टेडियम की पिच पर इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर पिटाई की ओर 122 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों के साथ 100 रन पूरे किए. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में विशाखापट्टनम में दोहरा शतक भी लगाया था.
यशस्वी का ये शतक इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में आया है. उन्होंने इस पारी में पहले तो संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन फिर उन्होंने तेज अंदाज में खेलना शुरु किया और ताबड़तोड़ शॉट्स लगाते हुए छक्के-चौकों की मदद से अपना शतक पूरा कर लिया. इस पारी के दौरान उन्होंने 81.52 की तेज स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. इस मैच की पहली पारी में जायसवाल का बल्ला नहीं चला था और वो 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब इस पारी में वो शतक लगा चुके हैं. उनके इस शतक की बदौलत भारत दूसरी पारी में 200 के स्कोर की तरफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है.
इस मैच में भारत ने पहली पारी में रोहित शर्मा (131) और रविंद्र जडेजा (112) रनों की बदौलत 445 रन बनाए थे. इसके जबाव में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 319 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 153 रनों की शतकीय पारी खेली. इसके बाद भारत अब तक दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 41 ओवर में 171 रन बना चुका है. इस समय भारत ने इंग्लैंड पर 300 रनों की बढ़त बना ली है. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल 104 रन और शुभमन गिल 51 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें: अश्विन ने रचा इतिहास, कुंबले के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने