नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने वाला है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 19-23 सितंबर और दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटी हुई है. चेन्नई में टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं.
![Virat Kohli and Rohit Sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-09-2024/22457098_t.jpg)
बांग्लादेश टेस्ट से पहले विराट-रोहित का दिखा आक्रमक अंदाज
इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं, जिसका एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन की झलक देखी जा सकती है. इस वीडियो में टीम विराट और रोहित दोनों बल्लेबाजी करते हुए नजर आए रहे हैं. इस दौरान ये दोनों अनुभवी बल्लेबाज तेज गेंदबाज और स्पिन गेंदबाजों के आगे अटैकिंग अंदाज में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं.
Preps in full swing here in Chennai! 🙌
— BCCI (@BCCI) September 14, 2024
Inching closer to the #INDvBAN Test opener ⏳#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/F9Dcq0AyHi
रोहित-विराट बांग्लादेश के खिलाफ तबाही मचाने को तैयार
रोहित और विराट को इस वीडियो में बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए देखा जा सकता है. दोनों ही नेट्स में चौके-छक्के लगाने की जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. ऐसे में अगर ये दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के सामने अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए नजर आए तो बांग्लादेश को इसकी कीमत हार से चुकानी पड़ सकती है क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज लंबी और बड़ी पारी खेलने में माहिर हैं. रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की 3 पारियों में 33 रन बनाए हैं. तो वहीं कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 6 मैचों की 9 पारियों में 2 शतकों की मदद से 437 रन बनाए हैं.