न्यूयॉर्क : बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने एकमात्र वार्म-अप मैच में भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 182 का स्कोर बनाया. टीम इंडिया इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बगैर मैदान पर उतरी. भारत की ओर से विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत टॉप स्कोरर रहे. वहीं, हार्दिक पांड्या ने 23 गेंद में 40 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया के स्कोर को 182 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
इससे पहले मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल के बजाए संजू सैमसन ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. पहली गेंद पर रोहित ने उठाकर शॉट मारा लेकिन स्लो आउटफिल्ड के कारण गेंद बाउंड्री तक नहीं पहुंच पाई.
सैमसन-दुबे ने किया निराश
भारत को दूसरे ओवर में संजू सैमसन के रूप में पहला झटका लगा. सैमसन बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे और दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम का शिकार बने. सैमसन 6 गेंद में मात्र 1 रन बनाकर आउट हुए. शानदार टच में दिख रहे कप्तान रोहित 23 रन के निजी स्कोर पर महमूदुल्लाह का शिकार बने. सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंद में 4 चौकों की मदद से 31 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, शिवम दुबे ने निराश किया और 16 गेंद में मात्र 14 रन बनाकर आउट हुए
ऋषभ पंत ने जड़ा शानदार अर्धशतक
भीषण सड़क हादसे के बाद पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच में खेल रहे बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जड़ा. पंत बेहतरीन फॉर्म में दिखे और उन्होंने मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की बरसात की. पंत 32 गेंद में 53 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट आउट हुए. अपनी इस पारी के दौरान पंत ने 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े.
हार्दिक की तूफानी बल्लेबाजी
आईपीएल 2024 में खराब फॉर्म के कारण कड़ी आलोचनाओं का शिकार होने वाले भारत के उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच में तूफानी बल्लेबाजी की. पांड्या ने 23 गेंद में 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने 17वें ओवर में लेफ्ट आर्म स्पिनर तनवीर इस्लाम की पहली तीन गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़कर अपने फॉर्म में लौटने के संकेत दिए. पारी समाप्ति के बाद मैदान से वापस जाते हुए पांड्या ने एक सुकून भरी स्माइल दी.