कानपुर (उत्तर प्रदेश) : कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच खेला गया. भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 की इस टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया. भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में दो दिनों के अंदर ही पूरा खेल पलट दिया और एक ऐतिहासिक जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत की बात करें तो इसके 5 हीरो है, जिन्होंने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को जीत दिलाई. आईए जानते हैं कौन है भारतीय टीम के वह पांच हीरो जिन्होंने इस जीत में अहम भूमिका निभाई है.
कानपुर में भारत की बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत के 5 हीरो
यशस्वी जायसवाल
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जो जीत मिली है उसके पहले हीरो भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए दोनों ही पारियों में चौके और छक्कों की बरसात करते हुए अर्धशतकीय पारियां खेलीं. उन्होंने पहली पारी में 72 रन और दूसरी पारी में 51 महत्वपूर्ण रन बनाए.
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में जो जीत दर्ज की है उसमें स्पिन गेंदबाज रविचंद्र अश्विन ने भी काफी अहम भूमिका निभाई. अश्विन ने जहां पहली पारी में 2 विकेट चटकाए तो वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने बांग्लादेश के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
जसप्रीत बुमराह
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में बांग्लादेश के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वहीं, दूसरी पारी में भी उन्होंने 3 विकेट चटकाए. और बारिश के कारण जो 2 दिन का खेल प्रभावित हुआ, उससे टीम इंडिया को एक मजबूती स्थिति में लाकर खड़ा किया.
रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा का बल्ला भले ही न चला हो लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में 8 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही जडेजा ने ग्रीनपार्क में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाया है. वो टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले सफल स्पिन गेंदबाज बन गए हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली ने भले बड़ी पारी न खेली हो लेकिन वो इस दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की जीत के पांचवें हीरो रहे. उन्होंने पहली पारी में 47 तो दूसरी पारी में नाबाद 29 रन बनाए. इसके साथ ही उन्होंने कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में एक ऐसा कीर्तिमान बना दिया है, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 27000 रन पूरे कर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया कोहली ने इस उपलब्धि को 594 पारियों में ली हैं.
ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली ने शाकिब अल हसन को रिटायरमेंट से पहले दिया ये खास तोहफा |