कानपुर (उत्तर प्रदेश) : भारत और बांग्लादेश के बीच यहां ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बारिश के कारण दो दिनों तक खेल न होने के बाद, आखिरकार आज चौथे दिन मैच शुरू हुआ. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक हाथ से शानदार कैच लेकर साथी खिलाड़ियों के साथ पूरे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को चौंका दिया.
रोहित का एक हाथ से शानदार कैच
बांग्लादेश की पारी का 50वां ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने फेंका. इस ओवर की चौथी गेंद पर लिटन दास ने मिड ऑफ के ऊपर से गेंद निकालर बाउंड्री मारने की कोशिश की. एक बार ऐसा लगा कि गेंद निश्चित रूप से मिड-ऑफ फील्डर को पछाड़कर बाउंड्री की ओर जाएगी. लेकिन, वहां खड़े भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऊपर की ओर उछलकर एक हैरतअंगैज कैच पकड़कर लिटन की 13 रनों की पारी को समाप्त कर दिया.
WHAT. A. CATCH 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
Captain @ImRo45 with a screamer of a catch as Litton Das is dismissed for 13.@mdsirajofficial picks up his first.
Live - https://t.co/JBVX2gyyPf… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/60saRWTDtG
इस शानदार कैच को पकड़ने के बाद रोहित को यकीन ही नहीं हुआ कि उन्होंने क्या कर दिया है. वह लंबे समय तक उसी पॉजीशन में रहे और उसके बाद खुशी में भागने लगे. साथी खिलाड़ी यह देखर चौंक गए, फिर उनके पास आए और उन्हें घेर लिया. इस दौरान लिटन बीच में ही खड़े रहे और उसे समझ में नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है.
सिराज के कैच ने चौंकाया
कप्तान रोहित द्वारा शानदार कैच पकड़ने के कुछ ही देर बाद मोहम्मद सिराज ने भी एक हैरतअंगैज कैच पकड़कर बांग्लादेशी टीम को चौंका दिया. 56वें ओवर में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर शाकिब अल हसन ने गेंद को उठाकर मारा. लेकिन गेंद हवा में ऊंची उठ गई.
Mohammed Siraj
— Vahini🕊️ (@fairytaledustt_) September 30, 2024
Unbelievable catch 😲🔥pic.twitter.com/CLoAuDwcS7
मिड ऑफ पर खड़े सिराज पीछे की ओर मुड़ते हुए गेंद तक पहुंचते हैं और जैसे ही वह उन्हें लगता है गेंद गिरने वाली है वह अपनी पीठ को मोड़कर पीछे की ओर डाइव करते हुए एक हाथ से शानदार कैच पकड़ लेते हैं. यह एक ऐसा कैच था जिसे आप बार-बार देखने चाहेंगे.
Another outstanding catch and this time it is @mdsirajofficial who picks up a tough one to dismiss Shakib Al Hasan.
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
Live - https://t.co/JBVX2gyyPf… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RbKZKDdGAW
बांग्लादेश की पहली पारी 233 पर सिमटी
कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश की पहली पारी 233 के स्कोर पर सिमट गई. बांग्लादेश की ओर से मोमिन-उल-हक ने 107 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. वहीं, भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और आकाश दीप को 2-2 सफलता हाथ लगी.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) September 30, 2024
Bangladesh all out for 233 runs.
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf… #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aiUfxPCLFh